UPSC CAPF Assistant Commandants Recruitment 2023 : यूपीएससी सीपीएफ असिस्टेंट कमांडेन्ट ऑनलाइन फॉर्म 2023

शेयर करें:

UPSC CAPF Assistant Commandants Recruitment 2023 : हर साल की भांति इस साल भी यूपीएससी के द्वारा 26/04/2023 को 322 रिक्त पदों को पूर्ण करने के लिए अधिसूचना को जारी किया है। जिसमे सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय आद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय शशस्त्र बल (CAPF), तथा सहायक कमांडेड (Group A), तिब्बत सीमा बल(ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB) की भर्ती के लिए हर साल अप्रैल के महीने में आवेदन जारी करता है।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) से जुड़ी सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है। जो भी उम्मीदवार CAPF Recruitment 2023 भर्ती में अपनी योग्यता को पूर्ण रखते है तो वह फॉर्म ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा समय से पहले आवेदन कर सकतें है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तार पूर्वक जानकारी को अवश्य पढ़ें।

UPSC CAPF Assistant Commandants Recruitment 2023
UPSC CAPF Assistant Commandants Recruitment 2023

UPSC CAPF Assistant Commandants Recruitment 2023 Online Form – Details

भर्ती का नामयूपीएससी सीपीएफ असिस्टेंट कमांडेन्ट भर्ती 2023
पद का नामबीएसफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, सीएपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी
विज्ञापन संख्या09/2023-CPF
आवेंदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या322 पद
लेख कैटेगरीOnline Form
नौकरी स्थानIndia
लेख का नामUPSC CAPF Assistant Commandants Recruitment 2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://upsc.gov.in/

Important Date 16/05/2023

आवेदन की तिथि26/04/2023
आवेदन की अंतिम तिथि16/05/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि16/05/2023
परीक्षा की तिथि06/08/2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से पहले

Application Fee

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस₹. 200/-
एससी/एसटी/दिव्यांग₹. 0/-
महिला (सभी वर्ग)₹. 0/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान
करने की प्रक्रिया
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट
बैंकिंग/ई चालान

Age Limit as on – 01/08/2023

न्यूनतम आयु 20 वर्ष
अधिकतम आयु 25 वर्ष

आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए दिए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।

UPSC CPF Assistant Commandant 2023 Vacancy Details

पद का नामपदों की संख्या
सीमा सुरक्षा बल (BSF)86
केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF)55
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)91
इंडियन तिब्बत पुलिस बल (ITBP)60
सशस्त्र सीमा बल (SSB)30

Eligibility

  • भारत के किसी भी यूनिवर्सिटी मान्यता प्राप्त कालेज से ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए।

UPSC CPF AC 2023 Notification Physical Eligibility Details

भर्ती विवरणपुरूषमहिला
ऊँचाई165 सेमी157 सेमी
सीना81-86 सेमीNA
100 मीटर दौड़16 सेकेंड18 सेकेंड
800 मीटर दौड़3 मिनट 45 सेकेंड4 मिनट 45 सेकेंड
ऊची कूद3.5 मीटर3 मीटर
गोला फेंक4.5 मीटरNA

Selection process

यूपीएससी BSF/SSB/CISF/CRPF/ITPP में भर्ती के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। UPSC CAPF भर्ती 2021 के लिए चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल हैं, जो कि निम्नलिखित हैं –

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा मानक परीक्षण
  • साक्षात्कार
  • अंतिम मेरिट लिस्ट

How To Apply Online 2022

यदि आप इस भर्ती परीक्षा में सम्लित होना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए ऑनलाइन प्रोसेस से आवेंदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं –

1.UPSC CPF Assistent Commndent Recruitment 2023 Online Form आवेदन करने के लिए सबसे पहले (Apply Online) पर विजिट करें।
2.आवेंदन करने से पूर्व एक बार नीचे दिए गए अधिसूचना को जरूर पढ़ ले।
3.उम्मीदवार इस फार्म का ऑनलाइन आवेदन केवल 26/04/2023 से 16/05/2023 के बीच ही कर सकते हैं।
4.ऑनलाइन आवेदन करते समय कुछ दस्तावेज को अपने पास जरूर रख ले जैसे – अपनी फोटो, हस्ताक्षर, अंकपत्र, पता विवरण, मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि।
5.आवेदन करने से पहले दिए गए सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक जरूर देखें।
6.अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपना आवेंदन पत्र अंतिम रूप से सबमिट करने के उपरांत उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

Important Links

Apply OnlineDownload Notification
Official websiteJoin for Telegram
Channel

FAQs – UPSC CAPF Assistant Commandants से जुड़े प्रश्न

UPSC सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट में कितने पदों पर आयोजन किया गया हैं?

कुल 322 रिक्त पदों पर UPSC CAPF Assistant Commandants Recruitment 2023 का आयोजन किया जा रहा है।

UPSC CAPF Assistant Commandants का फार्म कब तक भरा जाएगा?

इस भर्ती का फार्म केवल 16 मई 2023 साम 6 बजे तक भरा जाएगा।

Leave a Comment