UP Scholarship Status 2023 : छात्रवृत्ति आना शुरू हो गई, ऐसे चेक करें अपना पैसा।

शेयर करें:

UP Scholarship Status 2022-23 : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा विशाल शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत दिया जाता है, छात्रों के लिए राज्य में शिक्षा के विभिन्न स्तरों पर छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से, सरकार द्वारा इसे चलाया गया है। उत्तर प्रदेश (यूपी) छात्रवृत्ति में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक/सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए प्रदेश सरकार के जरिये कई प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक योजनाएं शामिल हैं।

यूपी स्कालरशिप से संबंधित और अधिक जानकारी जानना चाहते है, तो नीचे दिए गए पैराग्राफ में सारी जानकारी दी गयी है। इस योजना को विद्यार्थियों को लाभ प्रदान करने के लिए शुरू किए, ताकि किसी अन्य प्रकार की बाधा उनकी शिक्षा, में न आये और वे उससे वे प्रेरित, होकर शिक्षा का परिपूर्ण लाभ ले। अगर आप को इस योजना, का लाभ मिल रहा है या नहीं, तो ये जानने के लिए UP Scholarship 2023 के आवेदन की प्रक्रिया को इसके माध्यम से चेक कर सकते है।

UP Scholarship Status, 21 March 2023
UP Scholarship Status 2022-23

UP Scholrship Status कैसे चेक करें?

यूपी स्कॉलरशिप को चेक करने के लिए आप को सबसे पहले UP Scholarship.gov. in पर जाना होगा, और सिर्फ वही विद्यार्थी छात्रवृत्ति, चेक कर सकते हैं जो आवेदन स्वीकृती किये हैं। इस परिक्रिया आप को अपना रेजिस्ट्रेशन नम्बर औऱ मोबाइल नम्बर उसके अलावा चार अंक की OTP भी दर्ज करनी पड़ेगी। इन सब प्रक्रिया के अनुसार उम्मीदवार सरकार द्वारा दिये गए, छात्रवृत्ति की जांच कर सकते है। या इसके अलावा आप अपने स्कॉलरशिप को PFMS के जरिये भी चेक कर सकते है।

UP Scholarship – संछिप्त विवरण

योजना का नामउत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप
लाभार्थीयूपी के छात्र
उद्देश्यछात्रों की आर्थिक मदद
वर्ष2022 – 23
लेखUP Scholarship Status 2022-23
छात्रवृत्ति10वीं, 12वीं और अन्य
लेख कैटेगरीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://scholarship.up.gov.in/

UP Scholrship कब आएगी 2023?

हाल ही में आई खबरों के मुताबिक छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का इंतेजार खत्म हुआ, यूपी स्कॉलरशिप की धन राशि कई राज्यो के स्कूल व कॉलेजो के उम्मीदवारों के बैंक खाते आ चुका है, यूपी स्कॉलरशिप का लाभ केवल वही विद्यार्थी ले सकते है जिन्होंने आवेदन किया है, उसके अलावा अन्यथा और कोई नही ले सकता।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यूपी के छात्र व छात्राओं को छात्रवृत्ति का पैसा अब उनके खाते में आना सुरु हो गया है, आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को उनका पैसा अप्रैल महीने तक मिल जाएगा।

UP Scholrship की सुविधा किन छात्रों को नही मिलेगी

छात्रवृत्ति की सुविधा उन छात्रों को नही मिलेगी जिन्होंने छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाइन नही कीये है, या फिर आवेंदन कर चुके है और फॉर्म भरते समय उनसे कोई गलती हो गई हो तो उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ नही मिलेगा। हाल ही में छात्रों के अनुमानित आकड़ो के अनुसार पता चल रहा है कि अब तक कई स्कूलों और कॉलेजों के स्कॉलरशिप का फण्ड भेज दिया गया है, लगभग 40% कॉलेजो का अब भी शेष बचा है।

UP Scholrship का पैसा मोबाइल से कैसे चेक करें?

UP Scholarship Status 2022-23 का पैसा कोई भी छात्र घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल के जरिये छात्रवृत्ति चेक कर सकता है।

  • इस प्रक्रिया में सबसे पहले आप को UP Scholrship की ऑफिसियल वेबसाइट PFMS.nic.in को अपने मोबाइल में ओपन करे।
  • ओपन करने के बाद आप के स्क्रीन पर स्कॉलरशिप स्टेटस का ऑप्शन दिखेगा।
  • उस पर क्लिक करने के बाद आप के सामने UP Scholrship का पूरा विवरण दिखेगा।
  • तब सबसे पहले आप उसेमें अपने रेजिस्ट्रेशन संख्या को भरेंगे।
  • फिर उसके बाद अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करेंगे।
  • उसके बाद नाम भर कर सबमिट कर देंगे।
  • और फिर छात्रवृत्ति पूरा विवरण खुल जायेगा।
  • आप जिस वर्ष की छात्रवृत्ति के बारे में जानना चाहते है वह वर्ष चूज़ करिये गेट OTP क्लिक करें उसके पश्चात आपके Scholrship की सारी जानकारी आप के सामने स्क्रीन पर होगी।

इस प्रक्रिया का अनुपालन करके आप घर बैठें अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं।

PFMS के द्वारा चेक करें

UP Scholrship हेल्पलाइन नंबर

यूपी स्कॉलरशिप 2023 सम्पर्क विवरण नीचे दिया गया है –

कस्टमर केयर नंबर0522-2209270, 0522-2288861, 0522-2286199
टोल – फ्री नंबर18001805131, 18001805229

FAQs – UP Scholarship से जुड़े सवाल

यूपी स्कॉलरशिप का पैसा किस महीने में आएगा?

छात्रों के मुताबिक स्कॉलरशिप का पैसा मार्च और अप्रैल महीने में आएगा।

UP Scholrship 2022-23 कैसे चेक करें?

स्कॉलरशिप को चेक करने के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन और उसमें जुड़े मोबाइल नंबर के जरिये इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक करेंगे।

यूपी स्कॉलरशिप का पैसा कब मिलेगा?

स्कॉलरशिप का पैसा तब मिलेगा जब इसका डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन पूरी तरह सही भर रहेगा।

यूपी स्कॉलरशिप 2023 स्टेटस जारी कब होगा?

यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस अप्रैल महीने के आखिरी 5 दिनों के अंदर जारी किया जाएगा, उसके बाद छात्र स्कॉलरशिप की जांच कर सकते हैं।

Leave a Comment