UP Income Certificate: उत्तर प्रदेश में आय प्रमाणपत्र बनाने की पूरी प्रक्रिया

शेयर करें:

UP Income Certificate Online : ई-डिस्ट्रिक परियोजना के अंतर्गत आज हम अपने इस लेख के माध्यम से उत्तर प्रदेश इनकम सर्टिफिकेट व आय प्रमाणपत्र हेतु सारि जानकारियो को साझा करेंगें। कैसे आवेदन करे, इस परियोजना के तहत राज्य के सभी लोग खुद से अपने सभी जरूरी दस्तावेज को घर बैठे तैयार कर सकते है, और इसके अलावा अपने प्रमाणपत्रों की स्थिति को भी जान सकते है।

ई-डिस्ट्रिक आय प्रमाण पत्र से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी यदि आप जानना चाहते है, तो आज इस पोस्ट के जरिये उत्तर प्रदेश राज्य के सभी नागरिकों व निवासियों का UP CSC Income Certificate Online कैसे बनाया जाएगा। उससे जुड़ी सभी प्रक्रियाएं बतायेंगे तथा इसमें उपयोग होने वाले जरूरी दस्तावेज की जानकारी देंगे।

UP Income Certificate Online
UP Income Certificate Online

UP Income Certificate Apply Online

लेख का नामयूपी में आय प्रमाणपत्र के लिए आवेंदन कैसे करें?
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
विभाग का नामउत्तर प्रदेश राजस्व विभाग
लाभार्थीउत्तर प्रदेश (राज्य) के नागरिक
उद्देश्यराज्य के निवासियों को आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रदान करना
वर्ष2023
आवेंदन का माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन

आय प्रमाणपत्र क्या है?

Income Certificate : आय प्रमाणपत्र राज्य सरकार द्वारा नागरिक को प्रदान किया जाने वाला एक प्रमाणित पहचान पत्र है। यह एक ऐसा दस्तावेज है, जो राज्य सरकार के लिए आधारित कार्य करने वाले नागरिको का प्राधिकरण है। इस प्रमाणपत्र का मूल उद्देश्य राज्य के अन्दर किसी भी व्यक्ति के निम्न व अन्य स्रोतों को बताता है, तथा इसके अलावा वार्षिक आय के सभी स्रोतों को भी सत्यापित करता हैं। उत्तर प्रदेश में सरकारी योजनाओं से संबंधित आय प्रमाणपत्र का होना अतिआवश्यक है।

UP Income Certificate के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?

यदि आप Documents For Income Certificate In UP बनाना चाहते हैं, तो आपके पास इन मुख्य फस्तावेज का होना अतिआवश्यक है –

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड / राशन कार्ड (छाया प्रति)
  • घोषणा पत्र
  • सैलरी स्लिप (नौकरी करने वालो के लिए)

यूपी आय प्रमाणपत्र का प्रारूप डाउनलोड करें

Income Certificate आय प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

eDisctict UP आय प्रमाणपत्र Income Certificate के लिए आवेंदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे पूर्ण रूप से दी गयी हैं।

  • सबसे पहले आय प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको उसकी आधिकारिक राज्य के सिटीजन पोर्टल पर जाना होगा।
  • उसके बाद आप जैसे ही इस पोर्टल के लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने Income Certificate का पेज खुल जायेगा।
  • उसके बाद यहाँ पर आवेंदन करता को पंजीकृत लॉगिन का एक विकल्प दिखाई पड़ेगा।
आवेंदन की प्रक्रिया
  • इस प्रक्रिया का प्राविधान करने के बाद आपको अब एक यूजर नेम और एक पासवर्ड भेज दिया जायेगा, जिसके सहायता से आप लॉगिन कर सकते है।
  • जैसे ही आप लॉगिन करते है, तो आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जहा पर आय प्रमाण पत्र को आवेदन करने का एक विकल्प दिया गया होगा, जिसपर आप को क्लिक करना होगा।
  • इसके विकल्प का चयन करते ही आय प्रमाण पत्र के आवेंदन का फॉर्म आपके स्क्रीन पर खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म को भरते समय आपकी व्यक्तिगत और आय के साधन के बारे में जानकारी पूछी जाएगी, और इस प्रक्रिया को आप पूरी तरह सही भरेंगे।
  • इसके बाद आपको अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को सही प्रकार से भरना होगा जैसे नाम, पता, उम्र, सालाना आय एक पहचान पत्र और एक आईडी।
  • इन सभी आवश्यक दस्तावेजों को पूर्ण रूप से भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे।
  • इन सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको एक Certificate Number मिल जाएगा और इन सबके बाद उसका निर्धारित भुगतान करना पड़ेगा।

इन सभी प्रक्रियाओं का अनुपालन करके आप आय प्रमाणपत्र दस्तावेज के आवेंदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।

UP Income Certificate का ऑनलाइन सत्यापन कैसे करें?

ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी आय प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए विशेष रूप से नीचे निम्न चरणों में क्रमबद्ध किया गया हैं, जिसके सहायता से आप अपने Income Certificate Verification के सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है-

1ई डिस्ट्रिक्ट से जुड़े आय प्रमाणपत्र सत्यापन करने के लिए सबसे पहले e District UP की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
2अब आप आय प्रमाणपत्र सत्यापन के लिंक पर क्लिक करें।
3नया पेज खुलने के बाद प्रमाणपत्र का सत्यापन (eDistrict UP Certificate Verification) विकल्प पर क्लिक करें।
4आय प्रमाणपत्र सत्यापन करने के लिए Application Number नंबर को दर्ज करना होगा।
5अब आप अपने त्रुटि को सुधारक सबमिट पर क्लिक कर दे, जैसा कि उपरोक्त चित्र में प्रदर्शित हैं।
सत्यापन करने की प्रक्रिया

UP Income Certificate Status चेक कैसे करें?

यदि किसी आवेदक ने घर बैठे ऑनलाइन माध्यम द्वारा आय प्रमाणपत्र चेक किया जा सकता हैं, तो आय प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेंदन स्टेटस प्रक्रिया को चेक करने हेतु जिन भी नागरिकों ने आवेदन किया है। उन्हें आवेदन के पश्चात एक Application Number या Certificate Number प्राप्त होता है। जिसके द्वारा कोई भी नागरिक अपने या परिवार के किसी भी सदस्य का आय प्रमाणपत्र का स्टेटस चेक कर सकत हैं।

FAQs – Income Certificate UP से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल

यूपी आय प्रमाणपत्र क्या हैं?

यूपी आय प्रमाणपत्र एक पहचान प्रमाणित दस्तावेज है जो सरकारी गतिविधियों के लिए लाभदायक है।

Income Certificate आय प्रमाणपत्र के क्या फायदे है?

आय प्रमाणपत्र के काफी सारे फायदे है, इसके मदद से स्कूल व कालेज में मिलने वाली स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं और कई सरकारी संस्थाओं में उपयोग कर सकतें हैं।

UP Income Certificate Online कितने दिन में बन जाते हैं?

यूपी आय प्रमाणपत्र ऑनलाइन 2 से 3 दिन के समय मे बन जाता हैं।

Leave a Comment