UP Domicile Certificate Online : यूपी निवास प्रमाणपत्र eDistrict.gov.in से बनाने की प्रक्रिया

शेयर करें:

UP Domicile Certificate Apply Online : यदि आप यूपी के निवासी है, और आप किसी भी जाति के है तो आप के लिए (Domicile Certificate) निवास प्रमाणपत्र बनवाना अतिआवश्यक हैं। उत्तर प्रदेश में आरक्षण, छात्रवृत्ति की सुविधा व अन्य परियोजना लाभ लोगों को राज्य / केंद्र सरकार द्वारा दी जाती हैं। यूपी में पिछड़े लोगों के लिए UP Domicile Certificate एक अहम हिस्सा हैं, जिससे सरकार द्वारा प्रसारित लाभ को लेने में सक्षम बना देता हैं। यदि आप भी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से निवास प्रमाणपत्र के आवेंदन या आवेंदन की स्थिति को जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें।

इसके अलावा UP में Caste Certificate, Income Sertificate Online के बारे में बात करें, तो यूपी निवास प्रमाणपत्र लोगों को आरक्षण, तथा सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए किया जाता हैं। तो इससे जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

UP Domicile Certificate Online
UP Domicile Certificate Online

UP Domicile Certificate Apply Online

लेख का नामUP Domicile Certificate Apply Online
विभाग का नामउत्तर प्रदेश राजस्व विभाग
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
लाभार्थीउत्तर प्रदेश (राज्य) के नागरिक
लाभआरक्षण, छात्रवृत्ति और अन्य सुविधाएं
उद्देश्यराज्य के निवासियों को निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन प्रदान करना
वर्ष2023
आवेंदन का माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन

निवास प्रमाणपत्र क्या है?

उत्तर प्रदेश निवास प्रमाणपत्र (UP Domicile Certificate) एक ऐसा प्रमाणपत्र हैं, जिससे यह ज्ञात हो पाता हैं कि कौन आदमी किस जगह और कहा कि निवासी है, और इसके अलावा निम्न श्रेणी जैसे कि किस जाति, धर्म, समुदाय का पता जांचना आसानी हो जाता हैं। यह तीन श्रेणियों जैसे- ओबीसी (OBC), एससी (SC), एसटी (ST) बनाई जाती हैं। केंद्र या राज्य सरकार द्वारा आरक्षित श्रेणीयो को निवास प्रमाणपत्र के आधार पर लाभ प्रदान किया जाता है। आज के समय मे उत्तर प्रदेश के हर नागरिक के पास UP Cast Certificate, UP Income Certificate, UP Domicile Certificate का जोन बहुत जरूरी हैं।

UP Domicile Certificate के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?

यदि आप Documents For Domicile Certificate In UP बनाना चाहते हैं, तो आप के पास ये जरूरी दस्तावेज का होना अति आवश्यक हैं।

  • आवेदक कर्ता का पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • आधारकार्ड / राशनकार्ड (छाया प्रति)
  • घोसणा पत्र
  • अस्थाई पता

UP Domicile Certificate के आवेंदन से पहले इस चीज का छाया प्रति जरूर रख लें –

निवास प्रमाणपत्र का प्रारूप डाउनलोड करें

यूपी Domicile Certificate के लिए ऑनलाइन आवेंदन कैसे करें?

Verification Of Domicile Certificate : यदि आप उत्तर प्रदेश निवास प्रमाणपत्र का सत्यापन करना चाहते हैं, तो आपको पहले सिटीजन लॉगिन के विकल्प पर विजिट करना होगा। उसके बाद अपने निवास प्रमाणपत्र का एप्लीकेशन नम्बर या सर्टिफिकेट आईडी भरकर सर्च पर क्लिक कर दे।वेब अपने अनुसार त्रुटिवश को सही – सही भरकर सबमिट पर क्लिक कर देना होगा, जैसा उपरोक्त चित्र में प्रदर्शित हैं –

Domicile Certificate का Status कैसे चेक करें?

यदि आप UP Domicile Certificate का Status चेक करना चाहते है, तो आपको पहले होम पेज पे लॉगिन के विकल्प पर विजिट करना होगा। उसके बाद अपने निवास प्रमाणपत्र का एप्लीकेशन नम्बर भर कर सर्च पर क्लिक कर दे, उसके बाद आप आप अपने UP Domicile सर्टिफिकेट की स्तिथि को देख सकते हैं।

UP Domicile Certificate Status
UP Domicile Certificate Status

UP Domicile Certificate का ऑनलाइन सत्यापन कैसे करें?

यदि आप को UP Domicile Certificate बनवाना हैं, तो नजदीकी CSC सेंटर या नीचे बताई गई प्रक्रिया का अनुपालन करके निवास प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेंदन कर सकते हैं –

1सबसे पहले आप ई डिस्ट्रिक्ट के ऑफिसियल वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/ पर विजिट करें।
2अब होम पेज पर आपको ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल को लॉगिन करना होगा, जिसमे आपको कुछ डिटेल्स जैसे- यूजर का नाम और पासवर्ड, कैप्चा कोड भरकर submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
3अब आवेंदन करने का विकल्प खुल कर आएगा इसमे आपको निवास प्रमाणपत्र आवेंदन पर क्लिक करना होगा।
4निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए UP में आप को अपने स्थाई पते को भरना होगा।
5उसके बाद दी गयी जानकारी को सावधानीपूर्वक सही – सही भर लें, और अंत में अपना डॉक्यूमेंट आधार, फ़ोटो, आदि अपलोड करें।
6उसके बाद निवास प्रमाणपत्र के पूर्ण से सबमिट करने के लिए आवेंदन शुल्क 30 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा।
7आपका निवास प्रमाणपत्र जारी होने पर आपके मोबाइल नम्बर पर मैसेज करके सूचित कर दिया जाएगा, उसके बाद आप निवास प्रमाणपत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

E – District महत्वपूर्ण लिंक

1निवास बनाने के लिए यहां क्लिक करें
2आय बनाने के लिए यहां क्लिक करें
3जाति बनाने के लिए यहां क्लिक करें
4ई-डिस्ट्रिक्ट पर लॉगिन कैसे करें, जानें

FAQs – UP Domicile Certificate से जुड़े प्रश्न

यूपी निवास प्रमाणपत्र क्या हैं?

यह एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिससे एक ब्यक्ति को उसके निवास स्थान के बारे में बताता है।

UP Domicile Certificate online कैसे बनाए?

यूपी निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन घर बैठे बना सकते है, पहले ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाए और लॉगिन करके अपने अनुसार सभी प्रक्रियाओ को भरकर निवास प्रमाणपत्र के लिए आवेंदन कर सकते है

हमें उम्मीद है, कि आपको हमारे द्वारा दी गई UP Domicile Certificate के बनवाने और UP Domicile Certificate Status Check करने संबंधित जानकारी अच्छी लगी होगी।

Leave a Comment