SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 in Hindi : एसएससी MTS / हवलदार सिलेबस व परीक्षा पैटर्न (New)

SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 in Hindi : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) में हवलदार के पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दिया हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेंदन किये हैं या करने की योजना बना रहे हैं। वह आधिकारिक वेबसाइट के जरिये या फिर नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से SSC MTS Havaldar Syllabus In Hindi को लाये हैं, जो सितंबर 2023 में होने वाली एसएससी एमटीएस और हवलदार की परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। तो इस सिलेबस का अध्ययन परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए जरूर करें।

SSC MTS Havaldar Syllabus 2023 in Hindi
SSC MTS Havaldar Syllabus 2023 in Hindi

SSC MTS Syllabus 2023 – Overview

विभाग का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामMulti Tasking Staff (Non-Technical) MTS, Havaldar
लेख का नामSSC MTS Havaldar Syllabus 2023 In Hindi
परीक्षा की प्रक्रियाऑनलाइन
प्रश्नों के प्रकारवस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय)
श्रेणीसिलेबस
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

SSC MTS Selection Process 2023

यदि आप एसएससी एमटीएस में हवलदार के पदों में चयनित होना चाहते हैं, तो निम्न चरणों का पालन करना होगा।

  • लिखित परीक्षा CBT (भाग I और भाग II)
  • फिजीकल परीक्षा (केवल हवलदार)
  • मेडिकल
  • दस्तावेज सत्यापन

अगर आप इस परीक्षा को पास करते हैं, तो आगे निम्न चरणों की परीक्षा के बाद आपके चुने गए पदों पर नियुक्ति होगी।

SSC MTS Havaldar Exam Pattern

SSC MTS Havaldar Exam Pattern को नीचे निम्नलिखित चरणों मे बताई गई हैं।

  • यह परीक्षा CBT (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा होती हैं
  • इस परीक्षा में केवल एक पेपर होगा और इसे दो भागों में कराया जाएगा।
  • भाग 1 को पास करना अनिवार्य हैं, अन्यथा आप भाग 2 की परीक्षा के लिए अनुतीर्ण घोषित कर दिए जायेंगे।
  • भाग 1 में केवल गणित और रीजनिंग से प्रश्न तथा भाग 2 में अंग्रेजी और सामान्य जागरूकता से प्रश्न पूछें जाएगा।
  • भाग 1 और भाग 2 दोनों में समय 45 मिनट का समय होगा, अर्थात कुल मिलाकर 90 मिंनट का समय दिया गया हैं।
  • इस परीक्षा में भाग 1 में गणित और रीजनिंग से 20 प्रश्न 60 अंको के लिए तथा भाग 2 में सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी से 25 प्रश्न 75 अंको के लिए पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 3 अंको का होगा।

नीचे आपको SSC MTS में मार्किंग और विषयों के बारे में पुरी जानकारी मिल जाएगी।

भाग – 1
क्रमविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंककुल समय
1Numerical And Mathematical Ability
(गणित)
2060
2Reasoning Ability And Problem Solving
(रीजनिंग)
2060
कुल4012045 मिनट
भाग – 2
क्रमविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंककुल समय
1General Awareness
(सामान्य जागरूकता)
2575
2English Language And Comprehension
(अंग्रेजी)
2575
कुल5015045 मिनट

SSC MTS Havaldar Syllabus In Hindi

एसएससी एमटीएस सिलेबस (SSC MTS Syllabus In Hindi) को आधिकारिक वेबसाइट पर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किया जााता है। उम्मीदवार इस नवीनतम MTS परीक्षा पैटर्न और भाग- I और भाग- II के पाठ्यक्रम को आसानी से जान सकते हैं।

ऐसे में इस लेख के माध्यम से SSC MTS Syllabus 2023 In Hindi प्रदान किये हैं, इसके अध्ययन से एसएससी एमटीएस की परीक्षा में जाने से पहले पाठ्यक्रम तथा परीक्षा पैटर्न के बारे में सटीक ज्ञान हो और आप इस भर्ती परीक्षा को क्वालीफाई कर सकें।

भाग 1

गणित और रीजनिंग – SSC MTS Havaldar Syllabus In Hindi

गणितरीजनिंग
प्रतिशतRelationship Concepts
लाभ – हानिCoding and decoding
अनुपात और समानुपातVisual memory
काम और समयNon- verbal series
औसतArithmetic number series
दशमलव और अंशArithmetical reasoning and figural classification
नम्बर शिस्टमObservation
लस और मसDiscrimination
ब्याज Spatial visualization
छूटSpatial orientation
समय और दूरीSimilarities and differences
क्षेत्रमितिAnalogies
संख्या प्रणालीइत्यादि

भाग 2

सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी – SSC MTS Havaldar Syllabus In Hindi

सामान्य ज्ञानअंग्रेजी
भुगोलFill in the Blanks
इतिहासSpot the Error
संस्कृतिAntonyms
खेल कूदSynonyms/Homonyms
भारतीय राजनीतिIdioms & Phrases
भारत और उसके पड़ोसी देशImprovement of Sentences
भारतीय संविधानActive/Passive Voice
आर्थिक दृश्यOne Word Substitution
सामान्य विज्ञानParajumbles

SSC MTS Havaldar PET/PST 2023

प्रकारपुरूष उम्मीदवारों के लिएमहिला उम्मीदवारों के लिए
दौड़1600 मीटर 15 मिनट में 1 किलोमीटर 20 मिनट में
लंबाईपुरुष – 157.5 सेमी.महिला – 152 सेमी
सीनाकेवल पुरुष – 81-86 सेमी.NA

SSC MTS Syllabus PDF Download कैसे करें?

एसएससी एमटीएस सिलेबस पीडीएफ के जरिए आप अपनी परीक्षा की तैयारी को और भी सुदृढ़ बना सकते हैं, नीचे SSC MTS Syllabus PDF का लिंक दिया गया है, आप क्लिक करके उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC MTS Havaldar Syllabus Hindi से जुड़ें कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न. SSC MTS Online Form की योग्यता क्या हैं?

उत्तर: अगर आप 10वीं पास हैं, और 18 साल आपकी उम्र हो गयी हैं तो आप इस फार्म को भर सकते हैं।

प्रश्न. SSC MTS 2023 का एग्जाम कब होगा?

उत्तर: SSC MTS 2023 की परीक्षा अप्रैल माह में निर्धारित की गई हैं।

प्रश्न. क्या यहां से SSC MTS Syllabus को Hindi में जान सकते है?

उत्तर: हाँ यहां पर SSC MTS Syllabus 2023 को हिंदी में प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न. एसएससी एमटीएस में कौन से प्रश्न आएंगे?

उत्तर: एमटीएस हवलदार ऑनलाइन परीक्षा के अंदर गणित एंड रीजनिंग, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी विषयों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे

प्रश्न. SSC MTS परीक्षा 2023 में कुल कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

उत्तर: इस परीक्षा के कुल दो भागों में 90 प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रश्न. एसएससी एमटीएस परीक्षा की कुल समयावधि कितनी है?

उत्तर: एसएससी एमटीएस परीक्षा की कुल समयावधि 90 मिनट हैं। यह परीक्षा कुल दो भागों में विभक्त हैं।

2 thoughts on “SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 in Hindi : एसएससी MTS / हवलदार सिलेबस व परीक्षा पैटर्न (New)”

Leave a Comment