SSC MTS Admit Card 2023 : ऐसे करें SSC MTS एडमिट कार्ड डाउनलोड

शेयर करें:

SSC MTS Exam Date 2023 in Hindi : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एमटीएस की परीक्षा मई 2023 में आयोजित की जा रही हैं। एसएससी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा तिथि 2023 की घोषणा कर दिया है। एसएससी एमटीएस टियर 1 की परीक्षा 2 से 19 मई और 13 से 20 जून तक निर्धारित की गई है, SSC MTS 2023 Exam Notification आधिकारिक वेबसाइट या नीचे लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले है उन सभी को एसएससी एमटीएस परीक्षा तिथि के हर अपडेट के बारे में जानना चाहिए। 

SSC MTS Exam Date 2023 in Hindi
SSC MTS Date 2023 in Hindi

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ में हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए 2 पेपर का आयोजन होता है। इस बार प्रथम चरण (टियर 1) की परीक्षा दो भाग के आयोजित होगी। पहला भाग रीज़निंग और अंकगणित में जो भी उम्मीदवार पास होगा, उसे दूसरे भाग की परीक्षा के लिए योग्य होगा। इस लेख में हम आपको SSC MTS Exam Date 2023 और SSC MTS ka exam kab hoga 2023 से जुडी सभी जानकारी दे रहे है। जो आप सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। जो नीचे इस प्रकार हैं-

SSC MTS Exam Date 2023 – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामSSC MTS Exam Date 2023 in Hindi
विभाग का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामग्रुप- C (हवलदार)
कुल पद12523 पद
परीक्षा की प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा तिथिअप्रैल 2023
श्रेणीAdmit Card
नौकरी स्थानभारत
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

SSC MTS Exam Date 2023

एमटीएस आवेदन फॉर्म को भरने वाले सभी उम्मीदवारों को इसकी परीक्षा तिथि का इंतज़ार हैं, इसीलिए फॉर्म को भरने के बाद अक्सर उम्मीदवार SSC MTS Exam kab hai? को जानना चाहते है। इसीलिए हम यहाँ तालिका के माध्यम से SSC MTS Exam Date 2023 से जुडी सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर रहे है, जो SSC MTS Exam में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हैं। हम इस पेज में सभी तिथियों को अपडेट करते रहेंगे। जिससे आप परीक्षा तिथि को लेकर सतर्क रह सकें।

SSC MTS Important Date

आवेदन की शुरुआत18/01/2023
आवेदन की आख़िरी तिथि17/02/2023
एडमिट कार्ड जारी28 अप्रैल 2023
प्रथम चरण की परीक्षा तिथि2 – 19 मई और 13 – 20 जून 2023
दूसरे चरण की परीक्षाअधिसूचना के अनुसार

एमटीएस एग्जाम में दो पेपर होते है। इसीलिए सभी उम्मीदवारों को इससे जुडी सभी जानकारी होनी चाहिए। जिससे वह परीक्षा की तैयारी करते समय अपने रिविज़न को भी दे सकें। जो आपको परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मदद करेगा।

SSC MTS Admit Card 2023

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस (नॉन टेक्निकल – स्टॉफ) की परीक्षा तिथी घोषित की जा चुकी हैं, यह परीक्षा 2 मई से 19 मई 2023 और 13 जून से 20 जून 2023 तक आयोजित की जाएगी। हालांकि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नही किया गया है। एसएससी एमटीएस का एडमिड कार्ड 28 अप्रैल या परीक्षा से पांच दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

SSC MTS Havaldar Exam Pattern 2023

SSC MTS की परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी, कंप्यूटर आधारित यह परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी। भाग – । और भाग – ॥ और दोनों भाग उम्मीदवारों को अटेम्प्ट करना अनिवार्य होगा। किसी भी भाग को हल न करने पर उम्मीदवार को पूरी प्रक्रिया से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

परीक्षा में भाग – I तथा भाग – II की परीक्षा के लिए 45/45 मिनट दिया जाएगा, जो कुल मिलाकर 90 मिनट अनिवार्य हैं।

भाग – 1
विषयअधिकतम प्रश्नकुल अंक
रीजनिंग2060
अंकगणित2060
कुल40120
भाग – 2
विषयअधिकतम प्रश्नकुल अंक
सामान्य ज्ञान2575
अंग्रेजी2575
कुल50150
  • इस परीक्षा में 90 प्रश्नों आपको 270 अंक प्राप्त होंगे, जो एक प्रश्न 3 अंको पर मान्य हैं।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन 1/2 हैं।
  • परीक्षा में 2 सेक्शन है,जो अलग-अलग भाग में किया जाएगा। पहला भाग रीजनिंग और गणित से सम्बंधित हैं, तथा दूसरा भाग सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी से सम्बंधित हैं।
  • इस परीक्षा में भाग – 1 से 40 प्रश्नों के लिए 45 मिनट समय और 120 अंक निर्धारित हैं, और भाग – 2 में 50 प्रश्नों के लिए 45 मिनट समय तथा 150 अंको पर निर्धारित हैं।

SSC MTS Syllabus in Hindi

उन सभी उम्मीदवारों जो एसएससी एमटीएस का आवेंदन कर चुके हैं, उनको अब SSC MTS 2023 के पाठ्यक्रम विस्तार पूर्वक समझ लेना चाहिए। जिसस कि परीक्षा हॉल में जाने से पहले सभी विषयों का पूर्णतः ज्ञान हो, परीक्षा सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करने से अपनी परीक्षा में सफलता जरूर पा सकते हैं। तो नीचे दिए गए SSC MTS Syllabus 2023 को एक बार जरूर पढ़ें।

महत्वपूर्ण लिंक

1SSC MTS सिलेबस
2SSC MTS एडमिट कार्ड डाउनलोड
3Sarkari Result

FAQs – SSC MTS परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न. एसएससी एमटीएस की परीक्षा तिथि क्या है?

उत्तर : SSC MTS 2023 की परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसकी विस्तृत जानकारी आपको ऊपर दी गयी है।

प्रश्न. SSC MTS परीक्षा में कुल कितना समय मिलता हैं?

उत्तर : SSC MTS परीक्षा में कुल 45/45 दो भाग में कुल 90 मिनट समय मिलता हैं।

प्रश्न.एसएससी एमटीएस की परीक्षा कब होगी?

उत्तर : एसएससी एमटीएस की परीक्षा 2 मई से 19 मई 2023 और 13 जून से 20 जून 2023 तक आयोजित की जाएगी।

प्रश्न. क्या एसएससी एमटीएस परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी?

उत्तर : SSC MTS परीक्षा में दो पेपर होते है। टियर 1 की परीक्षा ऑनलाइन की प्रक्रिया से आयोजित किया जायेगा। जबकि टियर 2 की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगा।

Leave a Comment