SSC GD Notification 2024, Online Form, Eligibility, Fee, Vacancies @ssc.nic.in

SSC GD Notification 2024 : एसएससी जीडी अधिसूचना 2024 के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नवंबर 2023 में जारी होने की अपेक्षित की जा रही है। जो उम्मीदवार बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी या जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, यह जानने की जरूरत है  इसे अगले कुछ हफ्तों में जारी किया जा सकता है, जो पात्र और इच्छुक उम्मीदवार होंगे वे एसएससी के वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे।

इस लेख में एसएससी जीडी से संबंधित सभी शैक्षणिक योग्यता जैसे, आयु सीमा, पात्रता, शारीरिक दक्षता, एग्जाम पैटर्न, दौड़ आदि की पूरी जानकारी दी गई है। उम्मीदवारों को यह जानना आवश्यक है कि एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया चार सप्ताह तक चलेगी।

SSC GD Recruitment 2024 – संक्षिप विवरण

भर्ती बोर्ड का नामस्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (SSC)
भर्ती का नामएसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024
पद का नामकांस्टेबल जीडी (Constable GD)
पदों की संख्या80,000+ पद
ऑनलाइन आवेंदननवम्बर 2023
जेंडरपुरुष और महिला
वर्ष2023
चयन – प्रक्रियाऑनलाइन परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन
लेख का नामSSC GD Notification 2024, Constable Post Apply Online, @ssc.nic.in
श्रेणीलेटेस्ट जॉब
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

Exam Pattern SSC GD 2024

एसएससी जीडी 2024 के एग्जाम पैटर्न से संबंधित सभी जानकारी नीचे निम्नलिखित चरणों मे बतायी गयी है –

  • समय अवधि : 60 मिनट
  • प्रश्न : 80
  • अंक : 160
  • नकारात्मक अंक : 1/4th

परीक्षा ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) होगा।

विषयप्रश्नअंक
मैथमेटिक्स (Mathmatic)2040
हिंदी/इंग्लिश (Hindi/English)2040
बुद्धि एवं तर्कशक्ति (Reasoning)2040
सामान्य ज्ञान (GK)2040
कुल80160
SSC GD Notification 2024
SSC GD Notification 2024

AGE Limit SSC GD

न्यूनतम आयु सीमाअधिकतम आयु सीमा
18 ववर्ष23 वर्ष

एसएससी जीडी प्राधिकरण के नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।इससे संबंधित और अधिक जानकारी के लिए SSC GD कांस्टेबल अधिसूचना 2023 को पूरा पढ़ें।

SSC GD Constable चयन प्रक्रिया

एसएससी जीडी परीक्षा 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ये सभी चयन प्रक्रिया पास करना होगा, तब जाके वे इसके लिए चुने जाएंगे।

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • शारीरिक मानक परीक्षण
  • मेडिकल टेस्ट

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आयोजन दिनांक
अधिसूचना जारी होने की तिथिनवम्बर 2023
आवेंदन शुरू होने की तिथि24 ननवम्बर 2023
आवेंदन की अंतिम तिथि28 दिसम्बर 2023
परीक्षा की तिथिअघोषित
एडमिट कार्ड जारी परीक्षा से पहले

SSC GD शारीरिक दक्षता (PST)

श्रेणीऊँचाई महिला के लिएऊँचाई पुरुष के लिएछाती केवल
पुरुषों के लिए
जनरल157 CM170 CMनार्मल 80 इंच और 5 इंच फुलाने पर
ओबीसी 157 CM170 CM——
एससी157 CM170 CM——
एसटी150 CM162 CMनार्मल 76 इंच और 5 इंच फुलाने पर

उम्मीदवार की दौड़ प्रक्रिया

पुरुष उम्मीदवारमहिला उम्मीदवार
24 मिनट में 5 किमी 8.5 मिनट में 1600 मीटर

एसएससी जीडी – आवेंदन फीस

श्रेणी फीस
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस 100 ₹/-
एससी / एसटी
शून्य ₹/-
पीएचशून्य ₹/-

उम्मीदवार परीक्षा शुल्क ऑनलाइन माध्यम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के जरिये भुगतान कर सकते है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों की संख्या

पद का नामपद की संख्या
CRPF29,283
CISF19,475
ITBP4,142
BSF19,987
SSB8,273
AR3,706
कुल पद84,866

SSC GD के लिए योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 10वीं / 12वीं परीक्षा भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होने चाहिए, तब वे इस भर्ती प्रक्रिया के लिए योग्य हो सकते है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए जरूरी दस्तावेज

एसएससी (SSC) जीडी (जनरल ड्यूटी) कांस्टेबल के आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज और प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होती है।

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • 10वीं और 12वीं पास मार्गसिट
  • हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर इत्यादि

आपको अपने आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां जमा करनी होंगी, और उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों के अनुसार जमा करना होगा। आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि आप नवीनत अधिसूचनाओं और निर्देशों को भी पारित कर रहे हैं।

SSC GD Constable 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

SSC GD Constable के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित चरणों मे बतायी गयी है –

  1. पहले आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. फिर उसके बाद आवेंदन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक दिया रहता है, वहां से उसे डाउनलोड करें।
  3. उसमे मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को सही तरीके से भरें, जैसे कि नाम, पता, जाति, जन्म तिथि, शिक्षा आदि।
  4. फॉर्म में अपनी फोटो और आवश्यक दस्तावेजों की छवियों को अपलोड करें।
  5. फीस भुगतान का निर्देश आवश्यक हो सकता है, और आपको उसे भुगतान करना होगा।
  6. सभी आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जमा करें.
  7. अंत मे आपको आवेदन पत्र की प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले।

इन सभी चरणों के बाद उम्मीदवार की आवेंदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

FAQ’s – SSC GD Constable 2024 से जुड़े मुख्य प्रश्न

एसएससी जीडी कॉस्टेबल 2024 का फॉर्म कब आएगा ?

24 ननवम्बर 2023 से SSC GD के लिए आवेंदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

SSC GD 2024 भर्ती के लिए कुल कितने पद है ?

एसएससी जीडी अधिसूचना 2024 के लिए कुल 84,866 पद आयोजित किये गए है।

एसएससी जीडी 2024 के भर्ती के लिए कौन पात्र है ?

SSC GD Constable भर्ती 2024 के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार ही योग्य है।

Leave a Comment