SSC CHSL Tier I Exam Date 2023 : एसएससी सीएचएसएल परीक्षा तिथि जारी, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

शेयर करें:

SSC CHSL Tier I Exam Date 2023 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक 10+2 परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। एसएससी सीएचएसएल के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। उन सभी उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र जारी हो गया हैं, उम्मीदवार अपना हाल टिकट और परीक्षा तिथि जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट या हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

SSC CHSL Tier I Exam Date 2023
SSC CHSL Tier I Exam Date 2023

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 09.03.2023 से 21.03.2023 तक आयोजित की जा सकती है। जिनका एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले डाउनलोड किया जा सकेगा, उम्मीदवारों को इस वेबसाइट पर सबसे पहले परीक्षा से जुड़ी ताजा खबरें मिलेंगी, अगर आप एडमिट कार्ड और परीक्षा की तारीख के बारे में सबसे पहले अपडेट पाना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

SSC CHSL Tier I Recruitment Details 2022

लेख का नामSSC CHSL Exam Date 2023
भर्ती का नामएसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022
पद का नामएलडीसी (LDC), जेएसए (JSA), डीईओयस DEOs)
आवेंदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या4500 पद
परीक्षा की प्रक्रियाऑनलाइन (CBT)
कैटगरीAdmit Card
नौकरी स्थानIndia
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

Important Dates

आवेंदन की तिथि06/12/2022
आवेंदन की आख़िरी तिथि04/01/2023
परीक्षा की तिथि9 – 21 मार्च 2023
एडमिट कार्ड जारी परीक्षा से 4 दिन पहले

Details Of Vacancies

पद का नामयोग्यता
● लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC)
● जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA)
● डाटा एंट्री आफरेटर (DEOs)
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण

Salary Package

  • Lower Division Clerk (LDC) : Pay Level-2 (19,900-63,200 रुपये)।
  • Junior Secretariat Assistant (JSA) : Pay Level -2 (19,900-63,200 रुपये)।
  • Data Entry Operators (DEOs) : Pay Level-2 (25,500 – 81,100 रुपये) और Pay Level-2 (29,200 – 92,300 रुपये)।

Mode of Selection

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा CBT (पेपर- I)
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा CBT (पेपर- II)
  • परीक्षा (कौशल परीक्षा/टाइपिंग टेस्ट)
  • मेरिट

SSC CHSL 10+2 Tier 1 Exam Date 2023

एसएससी सीएचएसएल का आवेदन जमा कर परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग एसएससी ने सीएचएसएल 10+2 टियर 1 की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। SSC CHSL Tier I Exam 2023 कि परीक्षा 09 मार्च से 21 मार्च 2023 तक आयोजित होने जा रही है। परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। उम्मीदवार परीक्षा से 4 दिन पहले अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंगे। SSC CHSL परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

SSC CHSL Tier I Exam Pattern 2023

समय60 मिनट
परीक्षा की प्रक्रियाऑनलाइन CBT
परीक्षा की भाषाहिंदी और अंग्रेजी
कुल प्रश्न100
प्रश्नों के प्रकारवस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय)
कुल अंक200

SSC CHSL Subject Of Tier I

भागविषयसभी प्रश्ननिर्धारित अंक
1सामान्य ज्ञान2550
2सामान्य अंग्रेजी2550
3सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति (रीजनिंग)2550
4मात्रात्मक रूझान (गणित)2550
कुल100200

SSC CHSL Tier I Admit Card 2022 ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप SSC CHSL Admit Card 2023 करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गये सभी चरणों को सावधानीपूर्वक जरूर पढ़ लें। जिससे कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में आसानी हो सकें।

1.जो भी उम्मीदवार SSC CHSL Recruitment 2022 Online Form आवेदन किये है, केवल वही उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
2.एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले नीचे दिए Download Admit card लिंक पर क्लिक करें।
3.अब आपके होम स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा।
4.अब आप दिये गए सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक जरूर पढ़कर भरें।
5.सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें, उसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
6.अब आप अपना एडमिट कार्ड पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक

डाउनलोड एडमिट कार्डआधिकारिक वेबसाइट

1 thought on “SSC CHSL Tier I Exam Date 2023 : एसएससी सीएचएसएल परीक्षा तिथि जारी, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड”

Leave a Comment