SSC CGL 2023 Application Form : एसएससी सीजीएल एप्लिकेशन जारी, यहां से जल्दी भरें फार्म

शेयर करें:

SSC CGL 2023 Application Form : कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा हाल ही में संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा अधिसूचना जारी कर दिया गया है। एसएससी सीजीएल के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो कि विभाग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, वे उम्मीदवार अंतिम तिथि से पूर्व निचे दिए गए लिंक के माध्यम से SSC CGL Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ‘कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल’ के आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जरूर पढ़ें।

SSC CGL 2023 Application

ऐसे में हम आज इस लेख के माध्यम से कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा होने वाली CGL की परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारीयां हम अपने माध्यम से दे रहे हैं, इसमें जो इच्छुक उम्मीदवार आवेंदन करना चाहता है। वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेंदन कर सकते है।

SSC CGL Recruitment 2023 – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामSSC CGL 2023 Application Form
भर्ती बोर्डकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामकंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL)
कुल पद20,000 (लगभग)
योग्यता स्नातक डिग्री (पास)
श्रेणीऑनलाइन फॉर्म
नौकरी स्थानभारत
आधिकारिक बेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

Important Date / Last Date

आवेदन की तिथि01/04/2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि01/05/2023
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि01/05/2023
परीक्षा तिथि (टियर 1)14 से 27 जुलाई 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से पहले

नोट – इसके अलावा फार्म में कोई सुधार एवं परिवर्तन की तिथि अधिसूचना के अनुसार घोषित किया जाएगा।

SSC CGL Recruitment Age Limit

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु27-32 वर्ष (पदनुसार)
आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।

आवेंदन शुल्क

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस100/-
एससी/एसटी/दिव्यांग0/-
महिला (सभी वर्ग)0/-
फार्म सुधार शुल्क200 – 500/-
आवेदन शुल्क : जो भी अभ्यर्थी SSC CGL Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना चाहता है तो वह SSC CGL द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग तथा ई चालान के माध्यम से कर सकते हैं।

Department Wise SSC Combined Graduate Level 2022 Details  

पद का नामविभाग का नाम
सहायक परीक्षा अधिकारीनियंत्रण एवं महालेखापरीक्षक के अंतर्गत भरतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग
सहायक लेखा अधिकारीनियंत्रण एवं महालेखापरीक्षक के अंतर्गत भरतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग
सहायक अनुभाग अधिकारीकेंद्रीय सचिवालय सेवा
सहायक अनुभाग अधिकारीइंटेलिजेंस ब्यूरो
सहायक अनुभाग अधिकारीरेलमंत्रालय
सहायक अनुभाग अधिकारीविदेश मंत्रालय
सहायक अनुभाग अधिकारीएएफएचक्यूसी (AFHQC)
सहायक अनुभाग अधिकारीइलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
सहायकअन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन
सहायक अनुभाग अधिकारीअन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन
आयकर निरीक्षकसीबीडीटी (CBDT)
स्पेक्टर (सीजीएसटी और केन्द्रत उत्पादन शुक्ल)सीबीआईसी (CBIC)
निरीक्षक (निवारक अधिकारी)सीबीआईसी (CBIC)
निरीक्षक (परीक्षक)सीबीआईसी (CBIC)
सहायक प्रवर्तन अधिकारीप्रवर्तन विदेश मंत्रालय, राजस्व विभाग
सहायक निरीक्षक केंद्रीय जांच ब्यूरो (NIA)
निरीक्षक पदडाक विभाग
निरीक्षकसेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स
सहायक / अधीक्षक भारतीय तटरक्षक
सहायकअन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन
सहायकनेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल
(NCLAT)
अनुसंधान सहायकराट्रीय मानवधिकार आयोग (NHRC)
मंडल लेखाकारसीएजी के तहत कार्यालय
सहायक निरीक्षकराष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA)
कनिष्क सांख्यिकी अधिकारी (JSO)सांख्यिकी और कार्यालय कार्यान्वयन मंत्रालय
सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड-llभारत के रजिस्ट्रार जनरल
लेखा परीक्षकसिएजी (CAG) के तहत कार्यालय
लेखा परीक्षकअन्य मंत्रालय/विभाग
लेखा परीक्षकसिएजी (CAG) के तहत कार्यालय
मुनीमसिएजी (CAG) के तहत कार्यालय
लेखाकार / कनिष्क लेखाकारअन्य मंत्रालय/विभाग
वरिष्ठ सचिवालय सहायक / उच्च श्रेणी लिपिकइलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्राधौगिक मंत्रालय
वरिष्ठ सचिवालय सहायक / उच्च श्रेणी लिपिककेंद्र सरकार सीएससीएस संवर्गों के अलावा अन्य कार्यालय/मंत्रालय
कर सहायक सीबीडीटी (CBDT)
कर सहायकसीबीआईसी (CBIC)
सहायक निरीक्षकसेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स

SSC CGL 2023 – जरूरी दस्तावेज

यदि आप SSC GCL Recruitment Online Form 2022 आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी। जो कम्रानुसार हैं –

  • नवीन पासपोर्ट साइज़ फोट
  • उम्मीदवार का हस्ताक्षर
  • हाई स्कूल की अंकपत्र
  • इंटर मीडिएट की अंकपत्र
  • स्नातक अंकपत्र (डिग्री)
  • पता विवरण
  • आधार कार्ड
  • ईमेल ID
  • मोबाइल नंबर

SSC CGL 2023 कैसे आवेंदन करें

यदि आप SSC CGL Recruitment 2023 के लिए आवेंदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार पुर्णतः आवेंदन भर सकेंगे।

SSC CGL 2023 Online Apply
1अगर आप SSC CGL Recruitment Online Form 2022 आवेदन करना चाहते हैं तो एक बार नीचे दिए गए अधिसूचना को जरूर पढ़ ले।
2उम्मीदवार इस फार्म का ऑनलाइन आवेदन केवल 01/04/2023 से 01/05/2023 के बीच ही कर सकते हैं।
3आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज को अपने पास जरूर रखें जैसे – अंकपत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, मोबाईल नम्बर, आईडी प्रूफ जैसे – Aadhar Card आदि।
4आवेदन करने से पहले दिए गए सभी कॉलम को एक बार जरूर देखें।
5अभ्यर्थियों को अपेक्षा की जाती है कि वे अपना आवेंदन पत्र अंतिम रूप से सबमिट करने के उपरांत उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेंदन करेंआधिकारिक वेबसाइट
एसएससी सीजीएल की परीक्षा कब होगी?

एसएससी सीजीएल परीक्षा 14 जुलाई से 27 जुलाई तक होना निर्धारित की गई है।

यह भर्ती कुल कितने पदों पर आयोजित हो रही हैं?

यह भर्ती कुल (अधिसूचना के अनुसार) पदों पर आयोजित हो रही हैं।

एसएससी सीजीएल आवेंदन की अंतिम तिथि क्या हैं?

एसएससी सीजीएल आवेंदन करने की अंतिम तिथि 01/05/2023 है

Leave a Comment