RHreporting.nic.in Beneficiary Details : PM आवास लाभार्थी सूची देखें!

RHreporting.nic.in Beneficiary Details : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब गरीब किसानों जिनके पास रहने के लिए अपना मकान नही हैं, भारत सरकार PMAY-G स्किम द्वारा उन गरीबों को एक पक्का मकान बनवाने के लिए 1 लाख 20 हजार की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में भेज रही हैं। जिस भी गरीब लोगों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किये थे, वे अपना RHreporting List में नाम और धनराशि देख सकते हैं। क्योंकि आयोग द्वारा इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर लाभार्थियों की लिस्ट जारी कर दिया हैं। अगर आप भी योजना में शामिल हैं, तो नीचे दिए गए लिंक से rhreporting.nic.in 202-24 New List देख सकते हैं।

आज पीएम आवास योजन – ग्रामीण (PMAY-G) लिस्ट 2023-24 चेक करने और पीडीएफ़ डाउनलोड करने की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से प्रकाशित किया हैं। जिसको पढ़कर आप आसानी से इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

RHreporting.nic.in 2023 – संक्षिप्त विवरण

विभाग का नामभारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)
योजना का उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को एक पक्का मकान प्रदान करवाना
PMAY-G शुरू होने की तारीख़जून 2015
PM किसान स्टेटसएक्टिव
लेखन श्रेणीसरकारी योजना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/

RHreporting 2023-24 Beneficiary New List कैसे चेक करें?

  • सूची चेक करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://rhreporting.nic.in/ पर विजिट करना होगा।
  • उसके बाद F.6 FTO transaction summary के नीचे आपको As per Sanctioned Financial Year के ऑप्शन पर विजिट करें।
  • अब आगे क्रम के साथ पिछले वर्ष 2023-24 तथा Pradhan Mantri Awaas Yojana के विकल्प का चयन करें।
  • एक नया पेज ओपन होने के बाद FTO Generated में अपने राज्यवार (State) का चयन करें।

  • अब अगले स्टेप में आपको आपना District (जिला), Block (ब्लाक) चयन करें।
  • अब आपके सामने अपने जिले तथा ब्लाक चयन करखे FTO File Name पर क्लिक करके सूची पीडीएफ़ प्राप्त कर सकते हैं।
RHreporting.Nic.In New List

PRADHAN MANTRI AWAAS YOJANA-GRAMIN LIST को पीडीएफ़ प्रिंट व सेव करने के लिए नीचे दिए RED Button पर क्लिक कर दीजिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2023-24 के लाभ

PM Awas Yojana को अब ऑनलाइन कर दिया गया हैं, पहले सरकारी दफ्तरों में जाकर अपने सूची को प्राप्त कर देखना पड़ता था। इसी को देखते हुवे सरकार द्वारा rhreporting.nic.inpmayg.nic.in पोर्टल को लांच किया। इसके मदद से आप घर बैठे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इस पोर्टल पर आपको PM Yojana Gramin List PDF भी प्राप्त कर सकते हैं, pmayg.nic.in gramin list चेक करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर विजिट करें।

PMAY-G Awaas App कैसे डाउनलोड करें?

PMAY-G AwaasApp डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://rhreporting.nic.in/ के हेडर पर GET IT ON Google Play क्लिक करें या अपने मोबाइल में Play Store पर AwaasApp सर्च करें।

RHreporting Nic In
PMAY-G Awaas App
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार एप्प दिखाई देगा, जैसा ऊपर चित्र में प्रदर्शित हैं।
  • इसके बाद आप तुरन्त Install पर क्लिक करें।
  • यह AwaasApp Download हो जाने पर इसे लॉगिन कर लें।
  • अब आप इस एप का लाभ ले सकते हैं।

PMAY-G Helpline Number

PMAY-G Toll Fee1800-11-6446
PMAY-G ईमेल IDsupport-pmayg@gov.in
PFMS Toll Fee1800-11-8111
PFMS ईमेल IDhelpdesk-pfms@gov.in

महत्वपूर्ण लिंक – Beneficiary Details

विवरणमहत्वपूर्ण लिंक
नई लिस्ट चेक करेंक्लिक करें
पीएम आवास के लिए आवेंदनक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

FAQs – RHreporting.nic.in से संबंधित प्रश्न

RHreporting.Nic.In के जरिए कैसे देखें?

पीएम आवास योजना (ग्रामीण) लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट या ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

इस योजना का लाभ कौन ले सकता हैं।

इस योजना का लाभ के उन लोगों के लिए हैं, जिनके पास रहने के लिए अपना एक घर नही हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या हैं?

PMAY लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट RHreporting.Nic.In हैं।

3 thoughts on “RHreporting.nic.in Beneficiary Details : PM आवास लाभार्थी सूची देखें!”

  1. मुझे भी आवास की जरूरत हैं लेकिन अभी तक मुझे आवास योजना का लाभ अभी तक नही मिला

    Reply
  2. मुझे भी आवास की जरूरत हैं लेकिन अभी तक मुझे आवास योजना का लाभ अभी तक नही मिला

    Reply

Leave a Comment