Pathan Box Office Collection in 23 Days : पठान फ़िल्म के बारे में अगर हम बात करते है तो सबसे पहले उसमे नाम आता है शाहरुख खान का जो कि काफी जाने माने अभिनेता माने जाते है। जिनका नाम पूरे विश्व में मसहूर है। और इन्होंने पठान फ़िल्म में ऐसा किरदार निभाया है, जिसको देखने के लिए लोग पागल हुए पड़े है। शाहरूख खान के द्वारा अभिनेता के रूप निभाई जानी वाली फिल्म पठान बहुत ही सुर्ख़ियो में बनी हुई है और ये फ़िल्म काफी फिल्मो को पीछे छोड़ते हुए एक अलग ही रिकार्ड बना रही है।

पठान (Pathaan)फ़िल्म को रिलीज हुए आज लगभग 23 दिन हो गए है लेकिन पठान फ़िल्म सिनेमा घरों में आज भी अपने जलवे बिखेर रही है,और लोगो की भारी से भारी जनशंख्या इस फ़िल्म को देखने के लिए सिनेमा घरों में जा रहे हैं। और इस फ़िल्म को एक अलग ही दिशा दे रहे हैं।
Pathan Day 23 Box Office Collection Details
फिल्म का नाम | पठान (Pathaan) |
डायरेक्टर | सिद्धार्थ आनन्द |
दिन | 23 |
रिलीज | 25 जनवरी 2023 |
फिल्म का समय | 146 मिनट |
All Information of Pathaan Movie
पठान फ़िल्म भारतीय जगत की सबसे बड़ी और सबसे अच्छी फ़िल्म है, जिसने हिंदी सिनेमा को एक अलग ही पावदान पर भेज दिया है और इस फ़िल्म के नाम सबसे ज्यादा पैसा कमाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस फ़िल्म को सिद्धार्थ आनंद द्वारा लिखा या निर्देशित किया गया है जिसका पोस्टर आदित्य चोपड़ा तथा यश राज द्वारा इसे बनाया गया है। वाईएआरफ द्वारा बनाई गई फ़िल्म में शाह रूख खान, दीपिका पादूकोंड और जानेब्राह्म ने अच्छे रोल अदा किए है, जिससे कि काफी सुपर डुपर साबित हो रही है।
Pathaan Movie Box Office Collection Day 21
शाह रूख खान द्वारा अभिनीत की गई पठान मूवी ने तहल्का मचा कर रख दिया है जिसको देखने की लोगो मे होड़ मची हुई है आपको बता दे ही पठान अपने 21वें दिन में ही सारी फिल्मो को पीछे छोड़ चुकी है पैसे के मामले में और ये नम्बर 1 फ़िल्म बन गयी है, जिसने 5.56 करोड़ रुपये कमाई है जिससे कि फ़िल्म का पूरा कारोबार 985 करोड़ का हो चुका है। लेकिन फिर भी यह फ़िल्म अभी चल ही रही है।
Pathaan Movie Box Office Collection Day 20 Information
शाह रूख खान की पठान फ़िल्म एक अलग ही दौर में चल रही है, जो कि लगातार अपने कारोबार में बढ़ोतरी करती जा रही है। और बॉक्स ऑफिस के 20वें दिन में 973 करोड़ के कारोबार को लगभग पार कर रही है, जो कि आने आप मे एक अलग रिकार्ड है।
Pathan 23th Day Box Office Collection FAQs
दुनिया भर में Pathan के 33वें दिन का Box Office Collection कितना है
Pathan Day 23 Box Office Collection दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये के पार चला गया है।
पठान किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी?
Pathan Movie के ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी।
Pathaan Movie Actor Iformation
पठान फ़िल्म में बॉलीवुड के किंग के नाम से मशहूर अभिनेता शाह रूख खान है, और इनके साथ अभिनेत्री का रोल अदा कर रही है दीपिका पादूकोंड जो काफी हॉट अंदाज में नजर आती दिख रही है। सबसे खास बात तो ये है कि इस फ़िल्म में जानेब्राह्म (John) विलेन के अंदाज में देखे जा रहे है।