Pathaan Box-Office Collection Day 24 : जानें शाह रुख खान की फ़िल्म पठान ने अब तक कितने रिकॉर्ड तोड़े

शेयर करें:

Pathaan Box-Office Collection Day 24 : शाह रुख खान की पठान फ़िल्म जो कि एक एक्शन और जासूसी पर आधारित एक काल्पनिक फ़िल्म है। जिसे सिद्धार्थ आनंद के के द्वारा बनाया गया है,और इसे यश राज चोपड़ा के बैनर तले रिलीस किया गया है। यह फ़िल्म बॉलीवुड में करीब रिलीज होने 24 दिन बाद भी सिनेमाघरो में अपना दबदबा बनाये हुवे है, और इस फ़िल्म को दुनिया के सबसे महंगे कैमरा सोनी के आईमैक्स से सूट किया गया है जिसकी कीमत 15 करोड़ है।

Pathaan Box-Office Collection Day 24
Pathaan Box-Office Collection Day 24

पठान फ़िल्म एक देश भक्ति कहानी पर आधारित है, फिर भी इस फ़िल्म का बोयकत ट्रेंड इंडिया में देखने को मिला, मगर शाह रुख खान के फैंस ने इस फ़िल्म को बहुत ही अच्छा रिस्पांस दिया और फ़िल्म को हिट कर दिया अब तक इस मूवी का कलेक्शन 1000cr को टच कर चुका है।

Pathaan Movie Collection in 24 Weeckly Worldwide

तो फाइनली दोस्तो इंडिया सिनेमा के ग्लोबल स्टार किंग खान की फ़िल्म पठान आज इंडियन बॉक्स आफिस पर अपना तीसरा हफ्ता खत्म कर रही है, और आज अपने 24 वे दिन भी इस फ़िल्म के जो कलेक्शन है वो इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर काफी स्ट्रांग आ रही है। साथ ही साथ आज अपने 24 वे दिन वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकार्ड्स बना रही है, आज हम बात करने वाले हैं इसके पूरे कलेक्शन के बारे में।

फ़िल्म के कुल हफ्तेफ़िल्म की कुल कमाई
पहले हफ्ते 365 करोण
दूसरे हफ्ते185 करोण
तीसरे हफ्ते120 करोण
चौथे हफ्ते में चल रही 95 करोण
कुल 765 करोण

Pathaan film ke 6 Days collection

पठान मूवी ने अपने पहले हफ्ते में 365 करोड़ रुपये के आंकड़े को आसानी से पार कर गयी तो वही अपने दूसरे हफ्ते इस फ़िल्म ने 182 करोड़ रुपये को आसानी से टच कर लिया, इन दो हफ़्तों के कमाई के साथ ही इस फ़िल्म ने इंडेन सिनेमा की बिगगेस्ट ग्रॉसर फ़िल्म KGF Chapter 2 जैसी बड़ी फिल्म के रिकार्ड को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में तोड़ दिया है।

ऑडियंस की तरफ से मिल रहे थेरेटिक बिजनेस की वजह से Pathaan इंडियन की ओने ऑफ द बिगगेस्ट ग्रॉसर फ़िल्म बन चुकी है।

और यही वसाह है कि दोस्तो यह फ़िल्म ने सुरुवती तीन दिनों में 270 करोड़ और चार दिनों में 340 करोड़ और पाचवे दिन 400 करोड़ से ऊपर की कमाई की और इसके पहले वीकेंड की कमाई 600 करोड़ से ऊपर की है।

फ़िल्म के कुल दिनकुल दिनों की कमाई
पहले दिन270 करोड़
दूसरे दिन 150 करोड़
तीसरे दिन142 करोड़
चौथे दिन65 करोड़
पाचवे दिन52 करोड़
छठे दिन30 करोड़

Pathan Movie – FAQs

पठान मूवी लगभग कितना कमाई कर चुकी हैं?

पठान मूवी कुल 24 दिनों में 1000 करोड़ रुपये से भी अधिक कमाई कर चुकी हैं।

इस फिल्म को क्या आष्कर अवार्ड मिला।

हा, शायद इस फिल्म को आष्कर अवार्ड मिल सकता हैं।

Leave a Comment