Indian Army Agniveer Syllabus 2023 in Hindi : इंडियन आर्मी अग्निवीर सिलेबस व परीक्षा पैटर्न

शेयर करें:

Indian Army Agniveer Syllabus 2023 in Hindi : भारतीय सेना अग्निवीर 2023 के भर्ती परीक्षा का आयोजन इस बार ऑनलाइन यानी (CBT) के माध्यम से सुनिश्चित किया गया हैं, इस बार यह तय किया गया हैं कि आर्मी अग्निवीर रैली में सबसे पहले परीक्षा का आयोजन होगा, उसके बाद रैली सम्पन्न कराई जाएगी। इस पृष्ठ पर भारतीय सेना अग्निपथ अग्निवीर आर्मी परीक्षा पैटर्न और परीक्षा पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी नीचे दी गई है। सभी उम्मीदवार जो भारतीय सेना परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी की जांच करने के लिए इस पृष्ठ पर आए हैं, तो इस पृष्ठ को अंत तक देखें। इस बार इंडियन आर्मी अग्निवीर की परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी। पहले चरण में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा।

इस लेख में Indian Army Agniveer Syllabus 2023 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है, इंडियन आर्मी अग्निवीर परीक्षा प्रत्येक श्रेणी से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किये गए हैं। पेपर कुल 100 नंबर होगा, जिसमें आपको 1 घंटे यानि 60 मिनट का दिया जाएगा।

Indian Army Agniveer Syllabus 2023 in Hindi
Indian Army Agniveer Syllabus 2023 in Hindi

Indian Army Agniveer Recruitment 2023 : Agniveers Syllabus Details 

लेख का नामIndian Army Agniveer Syllabus 2023 in Hindi
विभाग का नामज्वाइन इंडियन आर्मी
पद का नामअग्निवीर – जीडी, टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेडमैन
परीक्षा मोड़ऑनलाइन
परीक्षा स्तर10वीं पास
परीक्षा का प्रकारवस्तुनिष्ठ (MCQ)
पेपर का माध्यमहिंदी और अंग्रेजी (अंग्रेजी पेपर को छोड़कर)
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://joinindianarmy.nic.in/

Army Agneepath Post Name

पद का नामयोग्यता
अग्निवीर – जीडी, टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेडमैनकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं, 10वीं, 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण।

पदों की संख्या की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को डाउनलोड करें।

Selection Process

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT)
  • शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PET)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (DV)
  • मेडिकल टेस्ट (MT)
  • मेरिट लिस्ट

Indian Army CCE Exam Pattern (GD)

इस ऑनलाइन परीक्षा में वस्तुनिष्ठ यानि बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होगा। आवेदकों की श्रेणी के अनुसार उम्मीदवारों को 60 मिनट में 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

  • परीक्षा पास करने में उच्चतम अंक – 32 अंक
  • परीक्षा स्तर – कक्षा 10वीं उत्तीर्ण
  • परीक्षा का प्रकार – वस्तुनिष्ठ MCQ
  • कुल प्रश्न – 50 प्रश्न
  • कुल समय – 60 मिनट
  • कुल अंक – 100
  • निर्धारित अंक – प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक
  • नकारात्मक अंकन – 0.5 अंक
आइए सारणी के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं –

India Army Agniveer Syllabus 2023 | GD Post

क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्यानिर्धारित कुल अंक
1सामान्य ज्ञान (GK)1020
2गणित (Maths)1530
3विज्ञान (Science)1530
4Reasoning (रीजनिंग)1020
सभी50100

Indian Army CCE Exam Pattern (Technical)

इस ऑनलाइन परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रश्न शामिल होंगे, तथा इसमें 50 प्रश्नों के उत्तर में 200 अंक निर्धारित है, जिसमें आपको समय मात्र 60 मिनट यानि 1 घण्टा दिया जाएगा।

  • परीक्षा पास करने में उच्चतम अंक – 80 अंक
  • परीक्षा स्तर – कक्षा 12वीं उत्तीर्ण
  • परीक्षा का प्रकार – वस्तुनिष्ठ MCQ
  • कुल प्रश्न – 50 प्रश्न
  • कुल समय – 60 मिनट
  • कुल अंक – 200
  • निर्धारित अंक – प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक
  • नकारात्मक अंकन – 1 अंक

India Army Agniveer Syllabus 2023 | Technical Post

भागविषयप्रश्नों की संख्यानिर्धारित कुल अंक
भाग-1सामान्य ज्ञान (GK)0520
सामान्य विज्ञान (General Science)0520
गणित (Maths)1040
कम्प्यूटर विज्ञान (Computer Science)0520
भाग-2सामान्य अंग्रेजी (General English)25100
सभी50200

Army Agniveer Exam Syllabus 2023 in Hindi

इंडियन आर्मी अग्निवीर के पद के लिए उम्मीदवार का चयन कुल चार चरणों में किया जाएगा, जिसमें सबसे पहले उन्हें कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद पास हुवे उम्मीदवारों का फिज़िकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।

इसलिए परीक्षा की तैयारी को बेहतर तरीके से बनाने के लिए आपको Army Agniveer Exam Pattern तथा Army Agniveer Syllabus in Hindi का पूरा पता होना अतिआवश्यक हैं। तो नीचे दिए गए इस पोस्ट के माध्यम से आपको एग्जाम में शामिल सभी विषयों के सिलेबस को विस्तारपूर्वक बताया है। अतः आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें।

आर्मी अग्निवीर एग्जाम सिलेबस 2023 (Army Agniveer Exam Syllabus 2023) की परीक्षा इस बार कंप्यूटर आधारित होगी। परीक्षा के लिए आपको इन विषयों से प्रश्न पूछे जायेगे, जिसमें General Awareness, General Science, Maths और Reasoning, Computer Science व English शामिल हैं। नीचे दिए गए पोस्ट के माध्यम से सभी विषयों के बारे में विस्तार से बताया गया हैं की किस विषय से किस किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इन सभी का विवरण नीचे दिया गया हैं –

General Knowledge (सामान्य ज्ञान)

  • करंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  • पुरस्कार और सम्मान
  • महत्वपूर्ण वित्तीय
  • आर्थिक समाचार
  • लघुरूप
  • विज्ञान – आविष्कार और खोज
  • वर्तमान महत्वपूर्ण घटनाएँ
  • बैंकिंग समाचार
  • भारतीय संविधान
  • पुस्तकें और लेखक
  • महत्वपूर्ण दिन
  • इतिहास
  • खेल शब्दावली
  • भूगोल
  • सौर परिवार
  • भारतीय राज्य और राजधानियां
  • देश और मुद्राएं आदि।

General Science (सामान्य विज्ञान)

  • जीवविज्ञान : 10वीं / 12वीं लेबल से।
  • भौतिक विज्ञान : 10वीं / 12वीं लेबल से।
  • रसायन विज्ञान : 10वीं / 12वीं लेबल से आदि

Mathematics (गणित)

  • त्रिकोणमिति
  • ज्यामिति
  • समय और कार्य
  • संभावना
  • मिश्रण और आरोप
  • पाइप और टंकी
  • गति, समय और दूरी (ट्रेन, नाव और धारा)
  • क्षेत्रमिति
  • एलसीएम और एचसीएफ
  • बीजगणितीय व्यंजक और असमानताएँ
  • औसत
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • संख्या प्रणाली
  • गति, दूरी और समय
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • अनुपात और समानुपात
  • साझेदारी
  • संख्या श्रृंखला आदि,

General Reasoning (रीज़निंग)

  • अंकगणितीय तर्क
  • स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • संख्या, रैंकिंग और समय क्रम
  • गद्यांशों से निष्कर्ष निकालना
  • शब्दों का तार्किक क्रम
  • वर्णमाला परीक्षण श्रृंखला
  • डायरेक्शन सेंस टेस्ट
  • समानता
  • डेटा पर्याप्तता
  • घड़ियाँ और कैलेंडर
  • कथन – निष्कर्ष
  • तार्किक वेन आरेख
  • कथन – तर्क
  • लापता वर्ण सम्मिलित करना
  • पहेलियाँ और
  • अल्फा-न्यूमेरिकल अनुक्रम पहेली आदि।

Agneepath Bharti Yojana Pay Scale

पहला सालरुपये 30,000 /- प्रति माह (रुपये 21,000 /- दिया जाएगा)
दूसरा सालरुपये 33,000 /- प्रति माह (रुपये 23,000 /- दिया जाएगा)
तीसरा सालरुपये 36,000 /- प्रति माह (रुपये 25,000 /- दिया जाएगा)
चौथा सालरुपये 40,000 /- प्रति माह (रुपये 28,000 /- दिया जाएगा)
रिटायर्ड के बाद – 11.71 लाख रुपये सेवा निधि पैकेज के रूप में दिया जाएगा।

Important Link

आर्मी ऑनलाइन फॉर्मक्लिक करें
आधिकारिक अधिसूचनाक्लिक करें
टेलीग्राम चैनलक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

FAQs – आर्मी अग्निवीर से सम्बंधित प्रश्न

इंडियन आर्मी अग्निवीर अग्निपथ परीक्षा पैटर्न बदल चुका हैं?

हाँ, इंडियन आर्मी अग्निवीर अग्निपथ में सबसे पहले सीबीटी (CBT) परीक्षा आयोजित होगी।

अग्निवीर आर्मी भर्ती में ऑनलाइन फार्म आवेंदन की तिथि क्या हैं?

आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी 2033 से किया जा रहा है।

इंडियन आर्मी अग्निवीर अग्निपथ में योग्यता क्या हैं?

8वीं, 10वीं, और 12वीं उत्तीर्ण।

आर्मी अग्निवीर का एडमिड कार्ड जारी कब होगा?

आर्मी अग्निवीर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 5 अप्रैल 2023 को जारी किया गया।

Leave a Comment