Skip to content
Sarkari Disha
  • HOME
  • करेंट अफेयर्स
  • प्रैक्टिस सेट
    • SSC CHSL प्रैक्टिस सेट
    • SSC GD प्रैक्टिस सेट
    • SSC MTS प्रैक्टिस सेट
  • लेटेस्ट न्यूज
  • सिलेबस
  • सरकारी योजना

Home » eSathi UP – (esathi.up.gov.in) पर ई-साथी रजिस्ट्रेशन / लॉगिन, प्रमाणपत्र आवेदन

eSathi UP – (esathi.up.gov.in) पर ई-साथी रजिस्ट्रेशन / लॉगिन, प्रमाणपत्र आवेदन

  • Published on: June 3, 2023

शेयर करें:

e Sathi UP : यूपी में एक सर्विसेज एक्सेस टू हेल्प इंडिविजुअल्स (eSathi) एकीकृत पोर्टल को लॉन्च किया है। इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक ई डिस्ट्रिक्ट की सेवाओं के लिए आवेदन अपने पंजीकृत एकाउंट के माध्यम से कर सकता है तथा आवेदन के निस्तारण के पश्चात इसी पोर्टल से प्रमाण पत्र / निस्तारित पत्र डाउनलोड भी कर सकता है। या फिर आप CSC जन सेवा केंद्र पर जाके अपना प्रमाण पत्र आवेंदन करवा सकते हैं।

इस लेख में ई-साथी यूपी पोर्टल, eSathi UP Registration, eSathi UP Login के बारे में जानेंगे, तथा E-Districte के बारे में भी जानेंगे, तो आप इस लेख को ओरा पढ़ें।

e Sathi UP Login & eSathi UP
e Sathi UP
लॉगिन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
District UP लॉगिन करें

UP e Sathi पोर्टल का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामई-साथी यूपी
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
उद्देश्यनागरिकों को प्रमाण पत्र ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध करवाना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
वर्ष2023
लेख कैटेगरीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://esathi.up.gov.in/

e Sathi UP Portal पर उपलब्ध सेवाएं

e Sathi UP (ई साथी यूपी) पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की नागरिक सेवाएं उपलब्ध हैं, जिनका लाभ ऑनलाइन माध्यम से लिया जा सकता है। इन सेवाओं की जानकारी नीचे क्रमबद्ध की गई है-

  • राजस्व विभाग
  • पंचायती राज विभाग
  • नगरीय विकास विभाग
  • चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  • गृह विभाग
  • प्रशिक्षण एवं रोजगार विभाग
  • राशन कार्ड संबंधित सेवाएं
  • समाज कल्याण विभाग
  • महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग
  • दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग
  • विकलांग कल्याण विभाग
  • कृषि विभाग

e Sathi UP Registration कैसे करें?

e Sathi UP Registration करने के लिए आपको नीचे दिए लिंक और बताई गई निम्न प्रक्रिया का पालन करके ई-साथी यूपी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं.

  • ई-साथी यूपी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट edistrict.gov.in विजिट करना होगा।
  • उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए सिटीजन लॉगिन पर क्लिक करके (ई-साथी) के नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट खुलने बाद आपको कुछ निम्न जानकारी भरना पड़ेगा, जैसा कि नीचे चित्र में प्रदर्शित हैं।
e Sathi UP Registration

  • अब, पूछे गए सभी जानकारियों को सही-सही भरना हैं।
  • अंत में सभी विवरण को सही ढंग से भड़क सुरक्षित करें पर क्लिक करना होगा।

इन प्रक्रिया का पालन करके आप e-sathi UP पोर्टल पर आसानी से रजिस्टर हो जाएंगे।

e Sathi UP Login कैसे करें?

उत्तर प्रदेश सरकार ने ई डिस्ट्रिक्ट के सभी कामों को ऑनलाइन कर दिया हैं, पहले ऑफलाइन काम होता था। जिससे कि किसी काम को होने में काफी दिन लगते थे जिसको देखते हुवे भारत सरकार यूपी में ई साथी पोर्टल को भी ऑनलाइन कर दिया, यहां आपको हम E-Sathi UP Login करना बताएंगे। जो नीचे इस प्रकार हैं –

  • UP E-Sathi पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://esathi.up.gov.in/ पर विजिट करें।
  • पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन करने के लिए उपयोग कर्ता का नाम, पासवर्ड/ओ. टी. पी. तथा सुरक्षा कोड भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • जैसा कि इमेज में दिखाया गया हैं।

इन बिंदुओं को फॉलो करके आप आसानी से सिटीजन लॉगइन के जरिए ई-साथी यूपी पोर्टल पर लॉगिन हो पाएंगे।

e Sathi UP Apk कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप ई-साथी यूपी APK पोर्टल को एप्लिकेशन के माध्यम से अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रखना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं को जरूर फॉलो करना चाहिए।

  • सबसे पहले आप किसी ब्राउज़र या Play Store पर विजिट करें
  • उसमें E-Sathi UP सर्च करके Download बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ई – साथी एप्प डाउनलोड हो जाने पर आप इस लेख को पढ़कर आसानी से रजिस्ट्रेशन या लॉगिन कर सकेंगे।

इस ई-साथी APK पर आपको 20 से ज्यादा नागरिक ई-डिस्ट्रिक्ट की सेवाएं उपलब्ध की जाती हैं, आप इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करके इससे सम्बंधित जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

e Sathi UP Helpline Number क्या है?

यदि आपको इस पोर्टल से जुड़ी आपको समस्या होती हैं, तो आप नीचे दिए गए संपर्क सूत्र को फॉलो कर सकते हैं।

Email Idceghelpdesk@gmail.com
Phone number 0522-2304706
आपकी जानकारी हेतु बता दे कि यह हेल्पलाइन नंबर केवल सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 9:00 बजे तक ही कार्य करता है।

FAQs – e Sathi UP से संबंधित प्रश्न

ई-साथी यूपी पोर्टल की सुविधा क्या हैं?

यहां पर आपको छात्रवृत्ति आवेदन, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, खतौनी आवेदन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

ई-साथी यूपी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/

ई-डिस्ट्रिक्ट कर जरिये आय, जाति, निवास व अन्य ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, ई-डिस्ट्रक्ट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, आवेंदन करने के लिए आधिकारिक लिंक ऊपर दिया गया हैं।

Leave a Comment Cancel reply

लेटेस्ट पोस्ट

  • SSC MTS Havaldar Syllabus 2023 in Hindi : एसएससी MTS / हवलदार सिलेबस व परीक्षा पैटर्न (New)
  • eSathi UP – (esathi.up.gov.in) पर ई-साथी रजिस्ट्रेशन / लॉगिन, प्रमाणपत्र आवेदन
  • Samagra ID Portal Aadhar e-KYC Benifit Registration Complete Information: समग्र आईडी की पूरी जानकारी
  • rhreporting.nic.in 2022-23 New List : ऐसे डाउनलोड करें, प्रधानमंत्री आवास लिस्ट की नई सूची
  • Bhulekh UP (upbhulekh.gov.in) : यूपी भूलेख नक्शा, खसरा/खतौनी, लैंड रिकार्ड कैसे देखें।
  • Hamraaz App Download Latest v7.2, Login: May PaySlip, हमराज़ Indian Army App Download करें
  • Driving Licence Online Apply | यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे आवेंदन करें, जानें पूरी प्रक्रिया
  • PM Kisan Status, 3 June : PM Kisan 14th Installment अब ऐसे मिलेगी, जानें पूरी जानकारी
  • RHreporting.Nic.In New List 2022-23 : Beneficiary List और Status ऑनलाइन चेक करें
  • UP Family ID Portal Registration, Benifit : उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना रजिस्ट्रेशन 2023
  • SSC MTS History 2023 : परीक्षा के इस दिनों में पूछे गए इतिहास के प्रश्न, जरूर देखें
  • Samagra ID Portal – Registration, e-KYC, Information: समग्र पोर्टल पर ई–केवाईसी रेजिस्ट्रेशन कैसे करे पूरी प्रक्रिया (हिंदी में)
  • About
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Contact Us
  • Terms and Conditions
Menu
  • About
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Contact Us
  • Terms and Conditions
Copyright © 22-23 SarkariDisha.NET