Driving Licence Online Apply | यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे आवेंदन करें, जानें पूरी प्रक्रिया

शेयर करें:

Driving Licence Online Apply : जैसा की आपको पता होगा, दो पहिया या चार पहिया वाहन या उससे अधिक क्षमता वाले वाहन को चलाने के लिए ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस (DL) होना अति आवश्यक हैं। रास्ते पर चेकिंग के दौरान चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस व कुछ और दस्तावेज न होने पर गाड़ी के मालिक के ऊपर एक अच्छा खासा जुर्माना लग सकता हैं। और साथ ही चालक को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस का महत्व सरकार द्वारा बनाये गए ट्रैफिक नियमों का पालन करना होता हैं।

सरकार द्वारा नए नियम के साथ ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) केवल 1350 रुपये में आसानी से घर बैठे आवेंदन कर सकते है। यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेंदन, DL Status, Driving Licence Download, तथा गाड़ी नम्बर से गाड़ी मालिक का पता करना तथा RTO Information और Driving Licence Renewal, व Learner Licence की जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिए आधिकारिक लिंक पर क्लिक करें, साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस के महत्वपूर्ण तथ्यों को समझने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें.

Driving Licence Online Apply
Driving Licence Online Apply

Driving Licence – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामOnline Apply for Driving Licence
विभाग का नामपरिवहन विभाग
पोर्टल का नामड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
आवेंदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आवेंदन शुल्क1350/- रुपये
वर्ष2023
लेख कैटेगरीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://parivahan.gov.in/

Online License Apply के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि कोई चालक अपना Online Driving License बनवाना चाहता है, तो उसे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती हैं। आवेदक को आवेंदन करने के लिए मुख्य दस्तावेज की जानकारी नीचे कुछ इस प्रकार दी गयी हैं –

  • स्थाई प्रमाण पत्र : आवेदक का आधार कार्ड, पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैन कार्ड), पासपोर्ट, अपने राज्य का निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल, राशन कार्ड या सरकार द्वारा कोई भी मान्यता प्राप्त आईडी प्रूफ आदि।
  • आयु प्रमाण पत्र : जैसा कि आप जानते है, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए उम्र सीमा की अहमियत मानी जाती हैं। कि चालक की आयु सीमा 18 वर्ष के ऊपर होनी चाहिए।
  • योग्यता : इसमें कोई भी योग्यता की जरूरत नही पड़ती हैं, आवेदक हाईस्कूल पास सर्टिफिकेट या मजिस्ट्रेट द्वारा जारी डेट आफ वर्थ (DOB) सर्टिफिकेट या पैन कार्ड (PAN Card) किसी एक चीज होना चाहिए।
  • पहचान पत्र : उम्मीदवार के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर आदि होना चाहिए।

इन सभी प्रमाण पत्रों में से किसी एक चीज की आवश्यकता पड़ेगी।

Online Driving License का उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा Online Driving License आधिकारिक वेबसाइट को जारी किया, जिसके मदद से आप आसानी से दिए गए सभी जानकारियों को भरकर ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे बना सकते हैं। और आपको एक या दो हप्तों के भीतर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से घर तक पहुँच आएगा।

जैसा आपको पता होगा कि पहले ऑफलाइन माध्यम से बनाया जाता था। जिसे आवेदक को RTO ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे, और अपने को जल्द पूरा होने के लिए अपने एजेंट को घुस भी देना पड़ता था। जिससे काम में देरी भी होती थी तथा ड्राइविंग लाइसेंस भी बन नही पाता था, इसी को देखते हुवे भारत सरकार सड़क परिवहन और रोजगार मंत्रालय द्वारा इस प्रोसेस को ऑनलाइन कर दिया, जिसकी मदद से ऑनलाइन काम कुछ ही समय में पूरा हो सकता हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लाभ

आवेदक को Online Driving License से मिलने वाली सुविधाओं को नीचे दर्शाया गया है, जो इस प्रकार हैं –

  • ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नागरिकों को घर बैठे ऑनलाइन इसकी आधिकारिक वेबसाइट (https://sarathi.parivahan.gov.in/) पर आवेंदन की पूरी प्रक्रिया के सकेंगे।
  • नागरिकों को अपने ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग पब्लिक रोड पर वहां चलाते समय कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अब एक ATM की तरह हैं, जिसे आप अपने पॉकेट में आसानी से कही रख और ले जा सकते हैं।
  • ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवाने पर आवेंदन को बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने नही पड़ेंगे।
  • Online Driving License बनवाने की सुविधा से ऑफलाइन बनाने वाले एजेंट को अधिक शुल्क भुगतान तथा धोखा धड़ी से बचा जा सकता हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार

यदि आप Driving Licence Online Apply (ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन) करने की सोच रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि ड्राइविंग लाइसेंस अगल-अलग प्रकार के होते हैं। जिसे दो पहियाँ से लेकर चार पहियाँ तक जारी किए जाते हैं। इसकी अधिक जानकारी नीचे दी गयी हैं –

  • लर्निंग लाइसेंस (Learning License) : यह एक क्षेत्रीय परिवहन विभाग (RTO) द्वारा जारी किया गया एक ड्राइविंग लाइसेंस हैं, जिसे अस्थायी रूप से प्राप्त करने के लिए आवेदक को एक यातायात से संबंधित परीक्षा को उत्तीर्ण करनी पड़ती हैं। उसके 3 महीने या 6 महीने के बाद स्थाई रूप से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेंदन कर सकते हैं।
  • स्थाई लाइसेंस (Permanent License) : स्थाई रूप से लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक को लर्निंग लाइसेंस की वैधता ख़त्म या दो पहिया या चार पहियाँ पूरी तरह सिख जाने पर आवेंदन कर सकता हैं।
  • हल्के मोटर वाहन लाइसेंस (Light Motor Vehicle License) : इस प्रकार के वाहन LVM श्रेणी में आते हैं, जिससे केवल कार या अन्य यातायात के लिए लाइसेंस दिया जाता हैं।
  • भारी मोटर वाहन लाइसेंस (Heavy Motor Vehicle License) : यह HMV प्रकार के वाहन श्रेणी में आते हैं, इस लाइसेंस को भारी सामान यातायात / ढुलाई के लिए चालक को दिया जाता हैं।
  • अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस (International Driving License) : इसका परिमिट उन चालको को दिया जाता हैं, जो इस देश से दूसरे देश मे यातायात करना चाहता हैं।

How To Apply For Driving License | ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे करें?

यदि आप Online Driving License अप्लाई करना चाहते है, और आपके पास Learner Licence है और जिसकी वैधता 6 माह पूरे होने से पहले ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए आवेंदन करना चाहते हैं, तो नीचे ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित जानकारी दी गयी हैं –

  • आवेदक सबसे पहले सड़क परिवहन और रोजगार मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेंदन करने के लिए अपने राज्य को सुनिश्चित करना पड़ेगा। तभी आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
Apply for Driving Licence

  • अब आपके सामने एक नया विकल्प खुलकर आएगा, जिसमे आपको Apply for Driving Licence के विकल्प का चयन करना होगा।
Apply for Driving Licence

  • अब आगे स्टेप में आपको एप्लिकेशन से जुड़ी सभी दस्तावेज की जानकारी देगा, जिसे पढ़कर इक्कठा करके आप Continue के विकल्प का चयन करें।

  • उसके बाद आगे आपको दिए गए खाली बॉक्स में आपको Learner’s License Number और चालक की जन्मतिथि भरकर OK का चयन करें।
Apply for Driving Licence

  • उसके बाद आगे नया पेज खुलकर आएगा, जिसमें आपकों पूछे गए जानकारी को भरना होगा।
  • और मागीं गयी दस्तावेजों को स्कैन कॉपी करके ही अपलोड किया जाएगा।
  • अब सभी दस्तावेजों को भरने के उपरांत, उसमे एक समय और दिन सेलेक्ट करना होगा, और आरटीओ (RTO) कार्यालय पर उसी दिन उपस्थित होना होगा।
  • अब अपने समयानुसार फीस का भुकतान कर सकते हैं।
  • सभी जानकारी सही – सही भरकर और शुल्क भुकतान के बाद आपको सबमिट बटन का चयन करें।
  • इस तरह आपकी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं।
  • अंत में अब आपको चुने गए दिन और समय के अनुसार आरटीओ (RTO) ऑफिस जाना होगा, और वहां पर आपका टेस्ट होगा।
  • टेस्ट में पास हो जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस Driving License आपके घर पोस्ट ऑफिस के द्वारा पहुँच जाएगा।

Online Driving License FAQ’s

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में कितना लगता हैं?

Driving License बनवाने में कुल 1350 रुपये ऑनलाइन जमा करने होते हैं।

लर्निंग लाइसेंस की कितनी वैधता होती हैं?

इसकी वैधता के 3 से 6 महीने की होती हैं, और इसके भीतर ही आपको डीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है।

ड्राइविंग लाइसेंस क्या ऑनलाइन बन सकता हैं?

हाँ, ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन घर बैठे बन सकता हैं, ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऊपर दी गयी हैं।

Leave a Comment