CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023 Apply Online: बिहार पुलिस ने 21391 पदों पर की अधिसूचना जारी

शेयर करें:

CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023 Apply Online: बिहार पुलिस नौकरी की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए बिहार सरकार द्वारा कांस्टेबल के पदों पर भर्ती आवेंदन पत्र 2023 को जारी किया गया है। इसमे जो भी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेंदन करना चाहते हैं, वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये आवेंदन कर सकते है, क्यो की अब आवेंदन प्रक्रिया को अब शुरू कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया को केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBS) द्वारा ऑनलाइन ममाध्यम से पूरा किया जाएगा। इसमे उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए आवेंदन जारी कर सकते हैं।

बिहार पुलिस विभाग ने इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और ड्राइवर पदों आदि के लिए 21391पदों पर भर्ती आवेंदन किया है। Bihar Police Bharti के लिए Online आवेंदन प्रक्रिया 20 जून 2023 से इसकी Official website csbc.bih.nic.in पर शुरू हो गई है। इस भर्ती की सभी प्रक्रिया से सम्बंधित पात्रता, मानदंड, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, शारीरिक दक्षता आदि की जानकारी हमारे इस पोस्ट में नीचे पूर्ण रूप से दिया गया है।

CSBC Bihar Police Constable
CSBC Bihar Police Constable

Bihar Police Requritment 2023

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2वीं कक्षा पास होना चाहिए। क्यो कि तभी जाकर उम्मीदवार इसके लिए Online आवेंदन कर सकता हैं। बिहार पुलिस 2023 के लिए नई रिक्ति अधिसूचना को उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। इसके आवेंदन की प्रक्रिया को 20 जून 2023 को शुरू किया गया है, और आवेंदन के लिए लिंक 20 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में आवेंदन कर सकते है, और उन्हें इसके लिए पंजीकरण करना होगा।

बिहार पुलिस कांस्टेबल 2023 संक्षिप्त जानकारी

संगठन का नामCSBC Bihar Police Constable Bharti
भर्ती का नामकेंद्रीय चयन बोर्ड सेलेक्शन
पद का नामबिहार कॉन्स्टेबल
योग्यता10+2 उत्तीर्ण
पदों की संख्या21391
आवेंदन प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा की प्रक्रियाऑफलाइन
श्रेणी Letest Job
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.csbc.bhi.nic.in/

Bihar Police के लिए आवेदनकर्ता की आयु सीमा

बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए किसी भी उम्मीदवार की आयु सीमा के बारे में आप को विधि पूर्वक पूर्ण रूप से सारी जानकारी नीचे दी गयी है।

Age Limit – 1/08/2022

उम्मीदवारआयु सीमा
सामान्य श्रेणी के पुरुष की उम्र18 से 25 वर्ष
ओबीसी श्रेणी के पुरुष की उम्र 18 से 27 वर्ष
ओबीसी श्रेणी के महिला की उम्र18 से 28 वर्ष
एसटी / एससी पुरुष और महिला की उम्र18 से 30 वर्ष

Bihar Police कांस्टेबल के लिए आवेंदन शुल्क

इस बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के आवेंदन के लिए सुविधा शुल्क जमा करने के लिए आवेदनकर्ता को अपने आवेंदन फॉर्म की जांच अच्छे तरीके से कर लेनी चाहिए। इसके अलावा सभी कैटेगरी के लोगो के लिए अलग – अलग सुविधा शुल्क है, जो नीचे कुछ इस प्रकार से दिया गया है।

उम्मीदवारसुविधा शुल्क
जनरल/बीसी/ईबीसी675/- रुपये
बिहार राज्य के उम्मीदवार180/- रुपये
एससी/एसटी/सभी वर्ग महिला0/- रुपये

Bihar Police कांस्टेबल चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया का पूरा विवरण नीचे पूर्ण रूप से दिया गया है।

  • लिखित परीक्षा
  • शारिरीक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)
  • शारिरीक मानक परीक्षा (Physical Standard Test)
  • मेरिट लिस्ट

Bihar Police Constable Vacancy Post Details 2023

श्रेणीपदों की संख्या
UR8556
EWS2140
BC2750
EBC3842
BC Female655
SC3400
ST228
कुल योग 21391

CSBC पुलिस कांस्टेबल 2023 शारीरिक योग्यता

श्रेणी: जनरल / बीसी / एबीसी

विवरणपुरूषमहिला
ऊँचाई165 cm155 cm
छाती81-86 सेंटीमीटरNA
वजनऊँचाई के अनुसार48 किलोग्राम से ऊपर

श्रेणी: एससी / एसटी

विवरणपुरूषमहिला
ऊँचाई160 CM155 CM
छाती79–84 CMNA
वजनऊँचाई के अनुसार48 किलोग्राम से ऊपर
श्रेणीपुरुषसमय सिमामहिलासमय सिमा
दौड़1 केकिलोमीटर6 ममिनट1 किलोमीटर5 ममिनट
ऊची कूद4 फिट3 फिट
गोला फेक16 फिट12 फिट

महत्वपूर्ण लिंक

ऑफिसियल लिंकhttps://www.csbc.nic.in/
ज्वॉइन लेटेस्ट अपडेटज्वॉइन करें
अधिसूचना पीडीएफडाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेंदन करेंअभि क्लिक करें

Leave a Comment