CRPF Head Constable Ministerial Syllabus 2023 in Hindi : सीआरपीएफ HC मिनिस्ट्रियल व ASI स्टेनों सिलेबस

CRPF Head Constable Ministerial Syllabus 2023 in Hindi : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल (HCM) और असिस्टेंट सब इस्पेक्टर (ASI) स्टेनों के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी हो चुकी हैं, अब इसकी परीक्षा 22 से 28 फरवरी 2023 तक निर्धारित की गई हैं। ऐसे में सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल और असिस्टेंट सब इस्पेक्टर के उम्मीदवारों को CRPF HC Ministerial Syllabus 2023 के बारे में पता होना चाहिए। ऐसे में आज इस लेख में CRPF HCM And ASI Stenographer Syllabus 2023 की सम्पूर्ण जानकारी साझा किए हैं साथ ही नीचे दिए गए लिंक से CRPF HC Ministerial Syllabus PDF Download कर सकते हैं।

CRPF Head Constable Ministerial Syllabus 2023 in Hindi
CRPF Head Constable Ministerial Syllabus 2023 in Hindi

सीआरपीएफ HC मिनिस्ट्रियल व ASI स्टेनोंग्राफर के पदों पर भर्ती परीक्षा की योजना बना रहे उन उम्मीदवारों को CRPF HCM Ministerial & ASI Steno Syllabus का विस्तार पूर्वक पता होना अतिआवश्यक हैं, तो नीचे दी गई सिलेबस और परीक्षा पैटर्न से जुडी जानकारी प्राप्त करें।

CRPF HC Ministerial & ASI Steno Details of Vacancies

लेख का नामCRPF Head Constable Ministerial Syllabus 2023 in Hindi
भर्ती का नामसीआरपीएफ हेड कांस्टेबल और एएसआई भर्ती 2023
पद का नामअसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल (HC) मिनिस्टीरियल
विज्ञापन संख्याNo.A.VI.19/2022-Rectt-DA-3
आवेंदन की प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा की प्रक्रियाCBT ऑनलाइन
पदों की संख्या1458 पद
कैटेगरीSyllabus
नौकरी स्थानIndia
आधिकारिक वेबसाइटhttps://crpf.gov.in

Important Date’s

आवेंदन की शुरुआत04/01/2023
आवेंदन की आख़िरी तारीख़25/01/2023
परीक्षा तिथि22 – 28 फरवरी 2023
एडमिड कार्ड जारी होने की तारीख15/02/2023

CRPF HC Ministerial & ASI Steno Exam Pattern

परीक्षा पैटर्न से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी हैं।

  • यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट यानि ऑनलाइन कराई जाएगी।
  • यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी, आप किसी एक भाषा का चयन कर सकते हैं।
  • इस परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाएंगे, तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंकों का होगा।
  • इस परीक्षा में परीक्षा में 0.25 का नकारात्मक अंकन है।
  • इस परीक्षा में प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको 1 घंटा 30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

आईये दी गई सारणी की मदद से आप असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल (HC) मिनिस्टीरियल के परीक्षा पैटर्न (CRPF HC Ministerial and ASI Steno Exam Pattern) को और भी बेहतर ढंग से समझ पाएंगे-

सेक्शनविषयप्रश्नों / अंको की संख्यासमय
Aहिंदी भाषा / अंग्रेजी भाषा (वैकल्पिक)25 / 25
Bसामान्य जागरूकता (General Aptitude)25 / 25
Cसामान्य बुद्धि परीक्षण (General Intelligence)25 / 25
Dमात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude)25 / 25
कुल4100 / 10090 मिनट

Selection process

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  • पीईटी, पीएमटी (PET, PMT)
  • टाइपिंग टेस्ट (Stano)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण
  • मेरिट लिस्ट

CRPF HC Ministerial & ASI Steno Syllabus in Hindi

नीचे हमने हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनोग्राफर के सिलेबस को टॉपिक वाइज हिंदी में प्रदान किये हैं। उम्मीदवारों को CRPF Head Constable HCM And ASI Syllabus 2023 के अनुसार ही पढ़ाई करनी चाहिए, जो इस प्रकार हैं।

हिंदी भाषा या English भाषा (वैकल्पिक)

यदि आप CRPF Head Constable Ministerial और ASI Steno का परीक्षा देते हैं। तो आपको पता होना चाहिए कि आपको किसी एक विषय का चयन करना होगा, या तो आप हिंदी विषय में दे या फिर अंग्रेजी विषय का चयन करें।

हिंदीEnglish
● संधि और संधि विच्छेद
● उपसर्ग
● प्रत्यय
● पर्यायवाची शब्द
● मुहावरे का अर्थ
● कहावते व लोकोक्तियाँ
● सामासिक पदों की रचना
● समास विग्रह
● विलोम शब्द
● शब्द-युग्म
● वाक्यांश का सार्थक शब्द
● संज्ञा शब्दों से विशेषण
● अनेकार्थक शब्द
● शुद्धि : अशुद्धि
● रचना एवं रचयिता आदि।
● Para Jumble
● Reading
● Comprehension
● Fill in the Blanks
● Cloze Test
● Passage
● Synonyms
● Error Spotting
● Paragraph Completion
● Antonyms
● Sentence Connectors
● Miscellaneous
● Idioms & Phrases
● Word Substitution
● Active, Passive Voice
● Direct, Indirect

CRPF HC Ministerial & ASI Steno English (अंग्रेजी) Syllabus 2023

  • Para Jumble
  • Reading Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Cloze Test
  • Passage
  • Synonyms
  • Error Spotting
  • Paragraph Completion
  • Antonyms
  • Sentence Connectors
  • Miscellaneous
  • Idioms & Phrases
  • One word Substitution
  • Active, Passive Voice
  • Direct, Indirect

General Aptitude (सामान्य योग्यता) -CRPF HC Ministerial Syllabus In Hindi

  • करंट अफेयर्स
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • खेल और सिनेमा
  • इतिहास
  • भारतीय संविधान
  • सामान्य विज्ञान
  • संस्कृति
  • राजनीति और राष्ट्रीय मामलों
  • महत्वपूर्ण घटनाएँ
  • पुरस्कार और सम्मान
  • अर्थव्यवस्था
  • भूगोल
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • खेल- कूद
  • महत्वपूर्ण दिन और तारीखे, इत्यादि।

General Intelligence (रीजनिंग) – ASI Steno Syllabus In Hindi

  • Non-verbal Series
  • Coding-Decoding
  • Relationship Concepts
  • Blood Relations
  • Reasoning Analogies
  • Arithmetic Number Series
  • Arithmetical Reasoning
  • Observation
  • Figural Classification
  • Similarities and Differences
  • Spatial Orientation
  • Spatial Visualization
  • Visual Memory

Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता) – ASI Steno Syllabus In Hindi

  • छूट
  • औसत
  • क्षेत्रमिति
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • समय और दूरी
  • वर्गमूल और घनमूल
  • समय और कार्य
  • संख्या प्रणाली
  • लाभ और हानि
  • अनुपात और समय
  • प्रतिशत, अनुपात और अनुपात
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • ल. स. और म. स.
  • दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध

CRPF HC Ministerial & ASI Steno Syllabus PDF Download

यदि आप CRPF HC Ministerial Syllabus 2023 PDF in Hindi Download करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए लिंक से CRPF HC Ministerial & ASI Steno Syllabus की विस्तृत जानकारी डाउनलोड करके प्राप्त सकेंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

CRPF HC Ministerial & ASI Steno Syllabus FAQ

इस परीक्षा को किस भाषा में परीक्षा देंगे?

इस परीक्षा में आप हिंदी या अंग्रेजी दोनों में किसी एक भाषा का चयन करके परीक्षा दे सकते हैं।

CRPF Head Constable Ministerial Syllabus 2023 PDF Download कर सकते है? 

CRPF Head Constable Ministerial Syllabus 2023 PDF Download की आप यहां से कर सकते है। 

सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल और एएसआई स्टेनो भर्ती में कितने पद हैं?

सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल और एएसआई स्टेनो पद में कुल 1458 पद हैं।

इस परीक्षा में भाषा का चयन करना होगा?

इस परीक्षा में हिंदी/अंग्रेजी दोनों में से किसी एक भाषा का चयन करना होगा।

क्या इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन हैं?

हां इस भर्ती परीक्षा में नकारात्मक अंकन 0.25 का प्रावधान हैं।

1 thought on “CRPF Head Constable Ministerial Syllabus 2023 in Hindi : सीआरपीएफ HC मिनिस्ट्रियल व ASI स्टेनों सिलेबस”

Leave a Comment