CRPF HC Ministerial And ASI Steno Admit Card 2023 : सीआरपीएफ HCM और ASI स्टेनों एडमिड कार्ड

शेयर करें:

CRPF HC Ministerial and ASI Steno Admit Card 2023 : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल (HCM) और असिस्टेंट सब इस्पेक्टर (ASI) स्टेनों के पदों पर भर्ती परीक्षा हेतु एडमिड कार्ड जारी कर दिया हैं, जिसकी परीक्षा 22 से 28 फरवरी 2023 तक निर्धारित की गई हैं। जो भी उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पूरा किये थे, वह अपना एडमिट कार्ड 15 फरवरी 2023 से डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिड कार्ड डाउनलोड करने लिंक व प्रक्रिया नीचे दी गयी हैं।

CRPF HC Ministerial and ASI Steno Admit Card 2023
CRPF HC Ministerial and ASI Steno Admit Card 2023

ऐसे में सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल और असिस्टेंट सब इस्पेक्टर के उम्मीदवारों को सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए। जिससे कि CRPF HCM And ASI Stenographer Syllabus 2023 की सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक हो जाये, और साथ ही नीचे दिए गए लिंक से CRPF Head Constable Syllabus 2023 PDF Download कर सकते हैं।

CRPF HCM & ASI Steno Recruitment 2023 Details

लेख का नामCRPF HC Ministerial and ASI Steno Admit Card 2023
भर्ती का नामसीआरपीएफ हेड कांस्टेबल और एएसआई भर्ती 2023
पद का नामअसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल (HC) मिनिस्ट्रियल
विज्ञापन संख्याNo.A.VI.19/2022-Rectt-DA-3
आवेंदन की प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा की प्रक्रियाCBT ऑनलाइन
पदों की संख्या1458 पद
कैटेगरीएडमिड कार्ड
नौकरी स्थानIndia
आधिकारिक वेबसाइटhttps://crpf.gov.in

Important Date’s

आवेंदन की शुरुआत04/01/2023
आवेंदन की आख़िरी तारीख़25/01/2023
परीक्षा तिथि22 – 28 फरवरी 2023
एडमिड कार्ड जारी होने की तारीख15/02/2023

CRPF HC Ministerial / ASI Steno Recruitment 2022 Vacancy Details

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रीयल1315किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा।
अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड : 35 WPM या
हिंदी टाइपिंग स्पीड : 30 WPM
असिस्टेंट सब इस्पेक्टर (स्टेनों)143किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा।
डिक्टेशन : 10 मिनट @ 80 शब्द प्रति मिनट
ट्रांसक्रिप्शन : अंग्रेजी में 50 मिनट या हिंदी में 65 मिनट

पदों की संख्या की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को डाउनलोड करें।

CRPF HC Ministerial & ASI Steno Exam Pattern

परीक्षा पैटर्न से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी हैं।

  • यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट यानि ऑनलाइन कराई जाएगी।
  • यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी, आप किसी एक भाषा का चयन कर सकते हैं।
  • इस परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाएंगे, तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंकों का होगा।
  • इस परीक्षा में परीक्षा में 0.25 का नकारात्मक अंकन है।
  • इस परीक्षा में प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको 1 घंटा 30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

आईये दी गई सारणी की मदद से आप असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल (HC) मिनिस्टीरियल के परीक्षा पैटर्न (CRPF HC Ministerial and ASI Steno Exam Pattern) को और भी बेहतर ढंग से समझ पाएंगे-

भागविषयप्रश्नों / अंको की संख्यासमय
Aहिंदी भाषा / अंग्रेजी भाषा (वैकल्पिक)25 / 25
Bसामान्य जागरूकता (General Aptitude)25 / 25
Cसामान्य बुद्धि परीक्षण (General Intelligence)25 / 25
Dमात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude)25 / 25
कुल4100 / 10090 मिनट

Selection process

दी गयी सूचियों के माध्यम से आपका चयन किया जाएगा।

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  • पीईटी, पीएमटी (PET, PMT)
  • टाइपिंग टेस्ट (Stano)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण
  • मेरिट लिस्ट

CRPF HCM And ASI Steno Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें

यदि आप CRPF HC Ministerial and ASI Steno Admit Card 2023 PDF Download करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गये सभी चरणों को सावधानीपूर्वक जरूर पढ़ लें। जिससे कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में आसानी हो सकें।

  • जो भी उम्मीदवार CRPF HCM And ASI Steno Admit Card 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन किये होंगे, तो केवल वही उम्मीदवार एडमिट कर डाउनलोड कर सकेगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए Download Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके होम स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • जिसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, पासवर्ड, और कैप्चा कोड भरें।
  • सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सर्च बटन पर क्लिक करें, उसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब आप अपना एडमिट कार्ड पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट

Leave a Comment