CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 : सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 (Extended)

शेयर करें:

CRPF Constable Tradesman Online Form 2023 : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा हर बार की तरह इस बार भी कांस्टेबल टेक्निकल / ट्रेड्समैन के 9212 पदों पर भर्ती के लिए आवेंदन प्रक्रिया जारी किया गया हैं। आवेंदन ड्राइवर, मोटर मैकेनिकल, कुक, ट्रेलर और अन्य पदों पर की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए इच्छुक उम्मीदवार 02 मई तक आवेंदन भर सकते हैं। तथा आयु – सीमा, शैक्षिक योग्यता से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए CRPF Tradesman Recruitment 2023 PDF को डाउनलोड करें।

सीआरपीएफ ट्रेड्समैन (CRPF Tradesman Recruitment 2023) से सम्बंधित जानकारी नीचे तालिकाओं के माध्यम से दी गयी है, उम्मीदवार आवेंदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए सीधे लिंक के जरिये आवेंदन कर सकते हैं।

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023
CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 – Details

संगठन का नामकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
भर्ती का नामसीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023
पद का नामकांस्टेबल टेक्निकल/ट्रेड्समैन
विज्ञापन संख्याNo.R.II-8/2023-Rectt-DA-10
आवेंदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या9212 पद
कैटेगरीOnline Form
नौकरी स्थानIndia
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://crpf.gov.in

Important Date Last Date

आवेंदन की तिथि27/03/2023
आवेंदन की अंतिम तिथि02/05/2023
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि02/05/2023
परीक्षा की तिथि01 – 13 जुलाई
2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि20/06/2023

Application Fee

जनरल/ओबीसी100/- रुपये
एससी/एसटीशून्य/- रुपये
महिला (सभी वर्ग)शून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान
करने की प्रक्रिया
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट
बैंकिंग/ई चालान

CRPF Age Limit – 01/08/2023

आयु-सीमा (ड्राइवर)21 – 30 वर्ष
आयु-सीमा (अन्य पद)18 – 26 वर्ष

आयु-सीमा की अधिकतम जानकारी हेतु, दिए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।

CRPF Constable Tradesman – Eligibility

पद का नामयोग्यता
कांस्टेबल टेक्निकल / ट्रेड्समैनकिसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से हाईस्कूल तथा आईटीआई (ITI) उत्तीर्ण।

CRPF Constable Tradesman पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
ड्राइवर2372
मोटर मैकेनिक वाहन544
मोची151
कारपेंटर139
दर्जी242
ब्रास बैंड172
पाइप बैंड51
बिगुलर1360
माली92
पेंटर56
कुल/वाटर कैरियर2457
धोबी 406
नाई/हेयर ड्रेसर304
सफाई कर्मचारी824

Selection process

यदि हम सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन के चयन – प्रक्रिया की बात करें, तो निम्न चरणों के साथ CRPF Constable Tradesman Selection Process 2023 संपन्न होगी।

  • लिखित परीक्षा (CBT)
  • शारीरिक दक्षता (PET/PST)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेरिट

CRPF Tradesman Exam Pattern

जो भी उम्मीदवार सीआरपीएफ ट्रेड्समैन भर्ती परीक्षा 2023 में शामिल होने वाला हैं, तो उसे इस भर्ती परीक्षा में जानना बेहद ही जरूरी हैं। CRPF Constable Tradesman Exam Pattern से आपकों सभी विषयों का उचित ज्ञान हो पाता हैं, नीचे तालिका में परीक्षा पैटर्न दी गयी हैं –

क्रमविषय का नामकुल प्रश्नकुल अंक
1सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति2525
2सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता2525
3सामान्य गणित2525
4हिंदी/अंग्रेजी2525

How To Apply Online 2023

यदि आप CRPF Constable Tradesman Online Form 2023 के लिए आवेंदन करने कि सोच रहे हैं, तो आपको नीचे विस्तारपूर्वक आवेंदन से सम्बंधित दी गयी हैं –

1.सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले (Apply Online) पर विजिट करें।
2.आवेंदन करने से पूर्व एक बार नीचे दिए गए अधिसूचना को जरूर पढ़ ले।
3.उम्मीदवार इस फार्म का ऑनलाइन आवेदन केवल 27/39/2023 से 02/05/2023 के बीच ही कर सकते हैं।
4.ऑनलाइन आवेदन करते समय कुछ दस्तावेज को अपने पास जरूर रख ले जैसे – अपनी फोटो, हस्ताक्षर, अंकपत्र, पता विवरण, मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि।
5.आवेदन करने से पहले दिए गए सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक जरूर देखें।
6.उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपना आवेंदन पत्र अंतिम रूप से सबमिट करने के उपरांत उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

CRPF Constable Tradesman से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक

1ऑनलाइन आवेंदन करें
2नई अधिसूचना डाउनलोड करें
3CRPF Tradesman Syllabus देखें
4आधिकारिक वेबसाइट
5टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें

FAQs – CRPF Constable Tradesman भर्ती से जुड़े प्रश्न

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन की परीक्षा कब होगी?

CRPF कांस्टेबल ट्रेड्समैन की परीक्षा 01 से 12 जुलाई को होगी।

सीआरपीएफ ट्रेड्समैन में कुल कितने पद हैं?

इस भर्ती में कुल 9212 पद हैं।

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस कहा से डाउनलोड करें?

CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi यहां से डाउनलोड करें।

Leave a Comment