CRPF Constable GD Syllabus 2023 in Hindi : सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी सिलेबस हिंदी में

शेयर करें:

CRPF Constable GD Syllabus 2023 in Hindi : केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स द्वारा कांस्टेबल जीडी के 129929 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया हैं। उम्मीदवार जो काफी दिनों से कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा का बेसब्री से इंतजार रहे थे, तो अब उनका इंतजार खत्म हो गया। गृहमंत्रालय द्वारा 5 अप्रैल 2023 को कैलेंडर के अनुसार जनरल ड्यूटी के रिक्तिय पदों की घोषणा कर दी गयी है। और इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेंदन फार्म भर कर सकते हैं, तथा सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती का नोटिफिकेशन भी PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे में हमने इस लेख में CRPF Constable GD Syllabus Hindi को लेकर आये है। उम्मीदवार इसके अध्ययन से सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, और अपना सेलेक्शन कर पाए। तो इस लेख में परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न से जुडी महत्वपूर्ण जानकारीयां नीचे दी गयी हैं।

CRPF Constable GD Syllabus 2023 in Hindi

CRPF Constable GD Recruitment 2023 – Details

लेख का नामCRPF Constable GD Syllabus in Hindi 2023
भर्ती का नामसीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती 2023
पद का नामकांस्टेबल जीडी (जनरल ड्यूटी)
आवेंदन की प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा की प्रक्रियाCBT ऑनलाइन
पदों की संख्या129929 पद
कैटेगरीGovt Exam Syllabus
नौकरी स्थानभारत
आधिकारिक वेबसाइटhttps://crpf.gov.in

CRPF Constable GD Exam Pattern

परीक्षा पैटर्न से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी हैं।

  • यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट यानि ऑनलाइन कराई जाएगी।
  • यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी, आप किसी एक भाषा का चयन कर सकते हैं।
  • इस परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाएंगे, तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंकों का होगा।
  • इस परीक्षा में परीक्षा में 0.25 का नकारात्मक अंकन है।
  • इस परीक्षा में प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको 1 घंटा 30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

आईये दी गई सारणी की मदद से आप सीआरपीएफ कांस्टेबल (GD) के परीक्षा पैटर्न (CRPF Constable GD Exam Pattern 2023) को और भी बेहतर ढंग से समझ पाएंगे-

सेक्शनविषयप्रश्नों / अंको की संख्यासमय
Aहिंदी भाषा / अंग्रेजी भाषा (वैकल्पिक)25 / 25
Bसामान्य जागरूकता (General Aptitude)25 / 25
Cसामान्य बुद्धि परीक्षण (General Intelligence)25 / 25
Dमात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude)25 / 25
कुल4100 / 10090 मिनट

Selection process

यदि हम CRPF Constable GD Selection Process की बात करे, तो नीचे चयन प्रक्रिया निम्न चरणों मे दी गयी हैं –

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  • पीईटी, पीएसटी (PET, PST)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण
  • मेरिट लिस्ट

CRPF Constable GD Syllabus in Hindi

यदि आप CRPF Constable GD Recruitment 2023 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किए या करने वाले हैं और परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर सलेक्शन लेने की सोच रहे हैं तो नीचे की तरफ दिए सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी सिलेबस 2023 इन हिंदी को ध्यानपूर्वक पढ़े और अपनी तैयारी नियमित रूप से मजबूती प्रदान करें।

हिंदी भाषा या English भाषा (वैकल्पिक)

यदि आप CRPF Constable GD Exam 2023 का परीक्षा देते हैं। तो आपको पता होना चाहिए कि आपको किसी एक विषय का चयन करना होगा, या तो आप हिंदी विषय में दे या फिर अंग्रेजी विषय का चयन करें।

CRPF Constable GD Syllabus in – हिंदी

  • संधि और संधि विच्छेद
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे का अर्थ
  • कहावते व लोकोक्तियाँ
  • सामासिक पदों की रचना
  • समास विग्रह
  • विलोम शब्द
  • शब्द-युग्म
  • वाक्यांश का सार्थक शब्द
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण
  • अनेकार्थक शब्द
  • शुद्धि : अशुद्धि
  • रचना एवं रचयिता आदि।

English (अंग्रेजी)

  • Reading Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Vocabulary
  • Error Spotting
  • Spellings
  • One word Substitution
  • Fill in the blanks
  • Parts of speech
  • Synonyms & Anonyms
  • Phrases and Idioms
  • Sentence Correction
  • Active & Passive Voice
  • Homonyms
  • Direct & Indirect Speech
  • Detection of miss-spelt words etc.

सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता–CRPF Constable GD Syllabus In Hindi

  • करंट अफेयर्स
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • खेल और सिनेमा
  • इतिहास
  • भारतीय संविधान
  • सामान्य विज्ञान
  • संस्कृति
  • राजनीति और राष्ट्रीय मामलों
  • महत्वपूर्ण घटनाएँ
  • पुरस्कार और सम्मान
  • अर्थव्यवस्था
  • भूगोल
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • खेल- कूद
  • महत्वपूर्ण दिन और तारीखे, इत्यादि।

सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति (रीजनिंग)

  • समरूपता
  • समानता और अंतर
  • स्थानिक दृश्य
  • स्थानिक अभिविन्यास
  • दृश्य स्मृति
  • विभेदन
  • अवलोकन
  • संबंध अवधारणा
  • अंकगणितीय तर्क और चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला,
  • आशाब्दिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग इत्यादि।

Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता)

  • नंबर सिस्टम से संबंधित समस्याओं
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध,
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रिया
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय,
  • समय और कार्य आदि।

CRPF Syllabus in Hindi PDF Download

यदि आप इससे बेहतर व आधिकारिक CRPF Constable GD Syllabus 2023 PDF Download करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए लिंक से CRPF Constable GD Syllabus Hindi की विस्तृत जानकारी डाउनलोड करके प्राप्त सकेंगे।

CRPF Constable GD के लिए PET/PST क्या है?

सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी में शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है –

PST – शारीरिक मानक परीक्षण

परीक्षणपुरूष (वर्ग)महिला (वर्ग)
लम्बाई170 सेमी157 सेमी
सीना80 – 85 सेमी

PET – शारीरिक दक्षता परीक्षा

दौड़पुरूष (वर्ग)महिला (वर्ग)
1600 मीटर10 मिनट12 मिनट

CRPF Constable GD Recruitment 2023 से जुड़े महत्वपूर्ण लेख

1CRPF Constable GD Recruitment से जुड़ी जानकारी
2CRPF Constable GD सिलेबस
3CRPF Constable GD चयन प्रक्रिया
4CRPF Constable GD योग्यता

FAQs – CRPF कांस्टेबल जीडी से जुड़े प्रश्न

सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती में कितने पद हैं?

सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी 129929 पद हैं।

इस परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं?

सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQs) प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?।

सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती का आवेंदन कब होगा?

CRPF Constable GD भर्ती के लिए आवेंदन अप्रैल माह में होगा।

इस परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं।

इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्नों पर आपकों 100 अंक दिए जाते है।

Leave a Comment