BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023 : बीएसफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम भर्ती 2023

शेयर करें:

BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023 : सीमा सुरक्षा बल (BSF) के द्वारा इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर (RO) तथा हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक (RM) के पदों पर आज 22/05/2023 से भर्ती के लिए फॉर्म जारी किया है जिसमे महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। बीएसएफ के द्वारा इस भर्ती में कुल 247 पद हैं, आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड जरूर करें।

सरकारी नएकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए एक बड़ा मौका है। BSF Head Constable के द्वारा 247 पदों पर भर्ती का फॉर्म जारी कर दिया गया है। तथा जो उम्मीदवार इस भर्ती में अपनी योग्यता को पूर्ण रखते है वो 22/04/2023 से 12/05/2023 के बीच अपना फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विशेष बातों को अवश्य पढ़ें।

BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023
BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023

BSF Head constable RO RM Recruitment 2023 – Details

भर्ती का नामबीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम भर्ती 2023
पद का नामरेडियो ऑपरेटर (RO) और रेडियो मैकेनिक
आवेंदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या247 पद
लेख कैटेगरीOnline Form
नौकरी स्थानIndia
लेख का नामBSF Head Constable RO RM Online Form 2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://bsf.gov.in/

Important Date Last Date

आवेदन की तिथि22/04/2023
आवेदन की अंतिम तिथि12/05/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि12/05/2023
परीक्षा की तिथिNotified Soon
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से पहले

Application Fee

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस₹. 100/-
एससी/एसटी₹. 0/-
महिला (सभी वर्ग)₹. 0/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान
करने की प्रक्रिया
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट
बैंकिंग/ई चालान

Age Limit as on – 12/05/2023

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 25 वर्ष

आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए दिए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।

BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023 Details

पद का नामपदों की संख्या
हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर217
हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक30

BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023 Eligibility

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ और आरएम फार्म भरने के लिए भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं एवं 12वीं कक्षा में अच्छे नम्बरो के उतीर्ण होना चाहिए या तो 10वीं के बाद आईटीआई (ITI) डिप्लोमा की डिग्री होना चाहिए।

Selection process

यदि हम बीएसएफ हेड कांस्टेबल (RO/RM) की बात करे तो इसकी चयन प्रक्रिया निम्नलिखित हैं –

  • सबसे पहले फार्म पक्रिया के द्वारा चयन किये गए उम्मीदवारों की परीक्षा कराई जाएगी।
  • उसके बाद परीक्षा में उतीर्ण करने वालो उम्मीदवारों का 1600 मिटर की दौड़ (Physically Test) कराया जाएगा।
  • इतने सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपके शरीर का चेकअप (Medical test) किया जाएगा जिससे कि पता चल सके कि आपमे किसी भी प्रकार की परेशानी तो नही है।
  • इसके तुरंत बाद आपका सारा डॉक्यूमेंट (Document) चेक किया जाएगा।

How To Apply Online 2023

यदि आप BSF Head Constable RO RM के लिए आवेंदन करने की सोच रहे हैं तो आवेंदन करने से सम्बंधित जानकारी नीचे दी गयी हैं।

1.BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023 आवेदन करने के लिए सबसे पहले (Apply Online) पर विजिट करें।
2.आवेंदन करने से पूर्व एक बार नीचे दिए गए अधिसूचना को जरूर पढ़ ले।
3.उम्मीदवार इस फार्म का ऑनलाइन आवेदन केवल 22/04/2023 से 12/05/2023 के बीच ही कर सकते हैं।
4.ऑनलाइन आवेदन करते समय कुछ दस्तावेज को अपने पास जरूर रख ले जैसे – अपनी फोटो, हस्ताक्षर, अंकपत्र, पता विवरण, मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि।
5.आवेदन करने से पहले दिए गए सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक जरूर देखें।
6.अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपना आवेंदन पत्र अंतिम रूप से सबमिट करने के उपरांत उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

Important Links

Apply OnlineDownload Notification
Official websiteJoin for Telegram
Channel

FAQs – BSF Head Constable से सम्बंधित प्रश्न

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम की परीक्षा कब होगा?

इस परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना मिलने पर अपडेट्स किया जाएगा

बीएसएफ हेड कांस्टेबल RO/RM 2023 की परीक्षा कैसे होगी?

इसकी परीक्षा लिखित परीक्षा से कराई जाएगी।

Leave a Comment