BSF Constable Tradesman Syllabus 2023 In Hindi : हिंदी में, बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस

शेयर करें:

BSF Constable Tradesman Syllabus 2023 In Hindi : सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी पाने का सपना देख रहे पुरुष तथा महिला उम्मीदवारों के लिए BSF ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के कुल 1348 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दिया हैं। जो भी उम्मीदवार BSF Constable Tradesman Recruitment 2023 के विभिन्न पदों पर भर्ती होना चाहते हैं, उनको BSF Constable Tradesman Syllabus 2023 के बारे में विस्तार रूप से पता होना चाहिए।

इस लेख के माध्यम से हम आपको BSF Constable Tradesman Syllabus 2023 In Hindi एवं BSF Constable Tradesman Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी साझा किए है, जो की लिखित परीक्षा के लिए बहुत ही जरूरी और उपयोगी हैं। तो इस लेख को अंत तक देखें।

BSF Constable Tradesman Syllabus 2023 In Hindi
BSF Constable Tradesman Syllabus 2023 In Hindi

BSF Constable Tradesman Syllabus 2023 – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामBSF Constable Tradesman Syllabus 2023 In Hindi
विभाग का नामबार्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)
पद का नामकांस्टेबल ट्रेड्समैन
विज्ञापन संख्याCT/2023
आवेंदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीExam Syllabus
परीक्षा की तिथिअधिसूचना के पश्चात
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bsf.gov.in/

BSF CT Selection Process 2023 – चयन प्रक्रिया

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस 2023 की परीक्षा निम्न चरणों में आयोजित की जाएगी, जैसे प्रथम चरण में सबसे पहले शारीरिक मानक परीक्षण (PET) आयोजित किया जाएगा, उसके बाद प्रथम चरण में सफल उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा पास हुवे उम्मीदवारों का अब तीसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब उम्मीदवारों का ट्रेंड टेस्ट होगा, जिससे यह पता चलेगा कि उम्मीदवार जिस ट्रेड में भाग लेना चाहता हैं, उसे उसमें सम्पूर्ण ज्ञान हैं। ट्रेड परीक्षण में पास हुवे उम्मीदवार लिखत परीक्षा योग्य होंगे, लिखत परीक्षा जिसमें 100 प्रश्नों को हल करने के बाद पास हुवे अभ्यर्थी को अंतिम चरण में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।

BSF Constable Tradesman Selection Process निम्नलिखित चरणों मे सम्पन्न होती हैं –

  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • ट्रेड टेस्ट (जिस ट्रेड से भाग लेना चाहते हैं)
  • लिखित परीक्षा
  • मेडिकल परीक्षण

BSF Tradesman Exam Pattern – परीक्षा पैटर्न

एक मजबूत तैयारी के लिए अगला कदम BSF Tradesman Exam 2023 में पास होना है, तो आपको परीक्षा की समाअवधि, प्रश्नों की संख्या और अंकों का अवश्य पता होना चाहिए। इसके अलावा, BSF Tradesman Exam Pattern का ज्ञान होने से आपको परीक्षा के दौरान अपने समय प्रबंधन की योजना बनाने में मदद मिलेगी। नीचे दिए गए विस्तृत बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा पैटर्न की जांच करें और आगे की रणनीति बनाएं और अपनी पढ़ाई को सफल बढ़ाएं।

  • बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते है।
  • इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें कि 100 अंक निर्धारित होते हैं।
  • BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा के लिए (2 घंटे यानी 120 मिनट) का समय दिया जाता है।
  • बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन की परीक्षा में (0.25) अंक का नेगेटीव मार्किंग प्रवधान है।
  • BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा पैटर्न की जानकारी सम्पूर्ण रूप से नीचे देखें।
विषयों का नामकुल प्रश्ननिर्धारित अंक
सामान्य ज्ञान2525
अंकगणित2525
रीज़निंग2525
सामान्य अंग्रेजी/सामान्य हिंदी2525
कुल100100

BSF Constable Tradesman Syllabus in Hindi

यदि आप बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा की योजना बना रहे हैं, तो आपको इस भर्ती परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होनी अतिआवश्यक हैं, तो इस लेख में सभी जानकारी आपके फायदेमंद होगी, जिससे आप सिलेबस व परीक्षा पैटर्न को समझकर आसानी से अपने लक्ष्य की आगे बढ़ सकते हैं।

Read also this >>>

CRPF Head Constable SyllabusIndian Army Agniveer Syllabus
UP Police Constable SyllabusSSC MTS Havaldar Syllabus

BSF Constable Tradesman Syllabus 2023 : Topic Wise

सीमा सुरक्षा बल (BSF) कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा में सामान्य ज्ञान, अंकगणित, सामान्य बुद्धिमत्ता (रीज़निंग), हिंदी या अंग्रेजी में से कोई एक विषय को चुनना होगा।

सामान्य ज्ञान – BSF Constable Tradesman Syllabus 2023 In Hindi

  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत का भूगोल
  • इतिहास
  • भूगोल
  • भारतीय संस्कृति
  • भारतीय राजनीति
  • उनके वैज्ञानिक पहलुओं में अनुभव
  • भारत का आधुनिक इतिहास
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व
  • समसामयिक घटनाओं का ज्ञान, इत्यादि।

अंकगणित – BSF Constable Tradesman Syllabus 2023 In Hindi

  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • क्षेत्रमिति
  • संख्या प्रणाली
  • अनुपात और अनुपात
  • प्रतिशत
  • औसत
  • लाभ हानि
  • छूट
  • सरलीकरण
  • दशमलव
  • भिन्न
  • LCM और HCF
  • कार्य समय
  • समय और दूरी
  • टेबल और ग्राफ, आदि।

रीज़निंग – BSF Constable Tradesman Syllabus 2023 In Hindi

  • अंकगणितीय संगणना
  • विश्लेषणात्मक कार्य
  • वेन डायग्राम
  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • रक्त संबंध
  • घड़ी और समय
  • दिशा निर्देश
  • समानताएं और भेद
  • समस्या को सुलझाना
  • संबंध अवधारणाओं
  • पैटर्न आदि को देखने और भेद करने की क्षमता इत्यादि

हिंदी/अंग्रेजी – BSF Constable Tradesman Syllabus 2023 In Hindi

हिंदीअंग्रेजी
संधि और संधि विच्छेदGrammar
उपसर्गSentence Structure
प्रत्ययSynonyms
पर्यायवाची शब्दAntonyms
मुहावरे का अर्थAbility To Understand Correct English
कहावते व लोकोक्तियाँBasic Comprehension And Writing Ability
समास विग्रहError Recognition
खाली स्थान भरनाFill In The Blanks
वाक्यांश का सार्थक शब्दVocabulary
विलोम शब्दSpellings
शुद्धि : अशुद्धिSentence Completion
रचना एवं रचयिता आदि।Phrases And Idiomatic Use Of Words Etc.

BSF Constable Tradesman Constable Syllabus 2023 Pdf Download

यदि आप BSF Constable Tradesman Syllabus 2023 Pdf डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन सिलेबस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं –

BSF Constable Tradesman Syllabus PDF Download

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं?

इस भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान, अंकगणित, रीज़निंग और हिंदी या अंग्रेजी से 100 प्रश्न जाते हैं, और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं।

यह भर्ती कुल कितने पदों के लिए जारी की गई हैं?

यह भर्ती कुल 1284 पद पुरूष तथा 64 पद महिलाओं के लिए जारी की गई हैं।

इस भर्ती की परीक्षा को किस माध्यम से आयोजित की जाती हैं?

इस भर्ती की परीक्षा मुख्यतः ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होती हैं।

Leave a Comment