Responsive Search Bar

BHULEKH UP 2025 : भूलेख खसरा/खतौनी उत्तर प्रदेश की नक़ल निकाले

Bhulekh UP (Uttar Pradesh) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक डिजिटल पोर्टल है, जिसे भूमि अभिलेखों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल का संचालन राजस्व विभाग द्वारा किया जाता है, इससे उत्तर प्रदेश नागरिक आसानी से अपनी जमीन से संबंधित रिकॉर्ड्स, जैसे खसरा और खतौनी की नकल, बिना किसी परेशानी के प्राप्त कर सकें।

अब आप उत्तर प्रदेश के सभी राजस्व के रिकॉर्ड को ऑनलाइन देख सकते है, इसके लिए आपको कचहरी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होती है, बस आपको खसरा नंबर या खाता संख्या पता होनी चाहिए

Bhulekh UP Portal पर उपलब्ध रिकॉर्ड की सूची

  • रियल टाइम खतौनी की नक़ल
  • खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल
  • भू नक्शा उत्तरप्रदेश
  • राजस्व ग्राम खतौनी का कोड व भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड
  • खतौनी लॉगिन
  • रियल टाइम
  • खतौनी लॉगिन
  • खसरा पोर्टल
  • Other Services
  • वादग्रस्त होने की स्थिति

उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल पर खतौनी की नकल कैसे देखें?

उत्तर प्रदेश भूलेख (Up Bhulekh) पोर्टल पर खतौनी देखने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा, जिससे आप खतौनी की नक़ल निकल पायेगे, पोर्टल पर खतौनी दो तरह की दिखेगी, सबसे पहले रियल टाइम खतौनी और दूसरी खतौनी अधिकार की नक़ल-

1- रियल टाइम खतौनी– ये एक ऐसी ऑनलाइन सेवा है जो उत्तर प्रदेश के भूमि मालिकों, किसानो को उनकी ज़मीन से जुड़ी जानकारी को आसानी से प्राप्त करने में मदद करती है। ज़मीन के मालिक, खसरा नंबर, क्षेत्रफल, भूमि के उपयोग, और ज़मीन पर कोई मुकदमा दर्ज है या नहीं या लोन जैसी अपडेट ऑनलाइन ही मिल जाती है

2- खतौनी अधिकार की नक़ल– यह एक आधिकारिक दस्तावेज़ है, जिसमें किसी भूमि के स्वामित्व, अधिकार, और उपयोग से संबंधित जानकारी होती है। यह दस्तावेज़ ज़मीन के मालिक के नाम, खसरा नंबर, भूमि का क्षेत्रफल, और भूमि पर अगर कोई ऋण या मुकदमा हो, तो उसकी जानकारी भी प्रदान करता है।

रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखें

  • रियल टाइम खतौनी नकल देखने के लिये सबसे पहले upbhulekh.gov.in पोर्टल पर जाये।
  • अब आप होमपेज पर मौजूद विकल्प रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखें पर क्लिक कर दें.
up bhulekh online
  • इसके बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको कैप्चर कोड भरना होगा,
  • जैसे ही आप कैप्चर कोड भरेगे आपके सामने एक नयी विंडो खुल जएगी
  • जिसमे आपको अपना जनपद, तहसील और ग्राम पंचायत चुनने का आप्शन दिखाई देगा
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहाँ आप निम्नलिखित विवरणों की मदद से अपने जमीन के रिकॉर्ड को चेक कर सकते हैं.
  • खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
  • खाता संख्या द्वारा खोजें
  • खातेदार के नाम द्वारा खोजें
  • भूमिश्रेणी द्वारा खोजें
  • नामांतरण दिनांक से खोजें

अब अपने भूमि अभिलेख से जुड़ी जानकारी दर्ज करके खोजें के विकल्प पर क्लिक कर दें. उसके बाद आप अभिलेख का चुनाव करके उद्धरण देखें के विकल्प पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रियल टाइम खतौनी प्रदर्शित हो जाएगी

Bhulekh पर किस प्रदेश का डाटा देख सकते है

UP Bhulekh पर आप उत्तर प्रदेश का डाटा देख सकते है

About Us

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Jobs Vacancy Update website. Sarkari Disha provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.

Follow Us

Subscribe For New Job Updates

[wpforms id="1118" title="false"]